23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन पर गिरा ओवरहेड विद्युत तार

पटना/बक्सर/डुमरांव : ुगलसराय-पटना रेलखंड पर शनिवार की अहले सुबह 5:40 बजे डुमरांव स्टेशन के समीप बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. बक्सर से पटना होते हुए फतुहा जाने वाली बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन के ऊपर अचानक ओवर हेड विद्युत तार टूट कर गिर गया. जिससे तेज आवाज के साथ साथ आग की चिंगारी निकलने लगी. घटना के […]

पटना/बक्सर/डुमरांव : ुगलसराय-पटना रेलखंड पर शनिवार की अहले सुबह 5:40 बजे डुमरांव स्टेशन के समीप बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. बक्सर से पटना होते हुए फतुहा जाने वाली बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन के ऊपर अचानक ओवर हेड विद्युत तार टूट कर गिर गया. जिससे तेज आवाज के साथ साथ आग की चिंगारी निकलने लगी. घटना के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी और जान बचाने को लेकर यात्री चलती ट्रेन से ही कूदने लगे. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोटें भी लगीं.

वहीं, लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद मुगलसराय-पटना रेलखंड पर पांच घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित हो गया और दर्जनों ट्रेनें मुगलसराय व बक्सर के बीच फंसी रहीं. ट्रेन परिचालन बाधित होने से हजारों की संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. डुमरांव के समीप पोल संख्या 647 के समीप पुराने बोर्ड को बदला गया था और नये बोर्ड में विद्युत तार उलझा हुआ था. इससे ओवर हेड विद्युत तार टूटने की आशंका है. घटना की सूचना स्टेशन मास्टर के साथ साथ रेलमंडल के वरीय अधिकारियों को दी गयी.

11 घंटे फंसी रहीं ट्रेनें
डुमरांव स्टेशन के समीप सुबह 5:40 बजे ओवर हेड विद्युत तार टूटने की सूचना मिली. विद्युत तार टूटने की जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही मुगलसराय-पटना रेलखंड पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया. इससे मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-पटना एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें जगह-जगह शंट कर दी गयीं. हालांकि, घटना के बाद आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने लूप लाइन को दुरुस्त किया और पांच घंटे बाद परिचालन बहाल किया.
स्थिति यह हुई कि मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 11:30 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 9:00 घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस 9:30 घंटे, मगध एक्सप्रेस 8:00 घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस 7:50 घंटे, पुणे-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 11:00 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची. इन एक्सप्रेस ट्रेनों के हजारों यात्रियों को दिन भर परेशान होना पड़ा. बक्सर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ थी. इससे महिला व पुरुष यात्रियों की बीच हड़कंप मच गया और लोग ट्रेन से कूद कर इधर-उधर भागने लगे थे. हालांकि, आधे घंटे में स्थिति सामान्य कर ली गयी.
पैदल जाने को मजबूर
घटना होते ही ट्रेन में भगदड़ मच गयी और यात्री जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे. महिला व बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे. हालांकि, रेलवे अधिकारी हरकत में आये और स्थिति सामान्य कर ली गयी. वहीं, ट्रेन परिचालन अवरुद्ध होने की वजह से स्थानीय यात्री अगले स्टेशन के लिए पैदल ही चल दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें