दीन बचाओ, देश बचाओ सम्मेलन आज
Advertisement
हिंदू-मुस्लिम सौहार्द और सांझी संस्कृति पर होगी बात
दीन बचाओ, देश बचाओ सम्मेलन आज पटना : इमरत-ए-शरिया के ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ सम्मेलन के लिए गांधी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन रविवार को दोपहर 1:00 बजे आरंभ होगा. इस आयोजन को लेकर हर रास्ते और चौराहों पर बैनर, पोस्टर व स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाये गये हैं. बाहर […]
पटना : इमरत-ए-शरिया के ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ सम्मेलन के लिए गांधी मैदान में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सम्मेलन रविवार को दोपहर 1:00 बजे आरंभ होगा. इस आयोजन को लेकर हर रास्ते और चौराहों पर बैनर, पोस्टर व स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाये गये हैं. बाहर से आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए आयोजकों की ओर से इंतजाम किया गया है. आयोजन स्थल गांधी मैदान देर रात तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. यहां बांस-बल्ले से घेर कर अलग-अलग ब्लॉक बनाये गये हैं.
गर्मी को देखते हुए यहां पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था भी की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन पहले से ही प्रशासन ने गांधी मैदान को कब्जे में ले लिया है.
क्या होगा कॉन्फ्रेंस में : इमारत-ए-शरिया की ओर से बताया गया है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान बिगड़ी स्थिति को सुधारने, हिंदू-मुस्लिम सौहार्द व सांझी संस्कृति का परचम लहराने के उद्देश्य से गांधी मैदान में राष्ट्रीय स्तर के ‘दीन (धर्म) बचाओ, देश बचाओ’ काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. सम्मेलन दोपहर 1:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगा. काॅन्फ्रेंस का उद्देश्य सांप्रदायिक तत्वों से सचेत रहने के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है. काॅन्फ्रेंस में आमंत्रित विभिन्न धर्मों के बुद्धिजीवी अपने विचार रखेंगे.
आज रूट प्लान देख कर ही घर से निकलें
पटना. रविवार को यदि घर से निकलना हो तो रुट प्लान देखकर निकलें, नहीं तो परेशानी हो सकती है.
इन मार्गों पर नहीं चलेंगेेे वाहन
1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
2. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर गांधी मैदान तक का मार्ग मात्र पासधारक वाहनों या प्रशासनिक वाहनों के जाने एवं वापस लौटने के लिए सुरक्षित रहेगा.
3. डाकबंगला से पूरब की ओर जाने वाले सभी प्रकार के सामान्य वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा.
4. न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़ शेष का प्रवेश वर्जित रहेगा.
5. रामगुलाम चौक से पश्चिम, जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा.
6. अशोक राजपथ में गोविंद मित्रा रोड मोड़ से पश्चिम की ओर कारगिल चाैक की तरफ पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़ शेष वाहनों का परिचालन नहीं होगा.
7. ठाकुड़बारी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोड़कर शेष वाहनों का परिचालन नहीं होगा तथा आइएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर किसी भी वाहन का परिचालन नहीं होगा.
8. बुद्धमार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा तक पूरब गांधी मैदान की ओर जानेवाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन हेतु बंद रहेंगे.
वैकल्पिक मार्ग
1. जो वाहन पटना सिटी से अशोक राजपथ से गांधी मैदान या पटना जंक्शन की ओर आना चाहेंगे, वे गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग से पटना जंक्शन की ओर आयेगी.
2. दानापुर से अशोक राजपथ होकर पटना जंक्शन की ओर जाने वाले सभी वाहन राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा, हड़ताली मोड़, दरोगा राय पथ, आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन की ओर जायेगी.
3. दानापुर से गांधी मैदान की ओर आनेवाले सामान्य वाहन पुलिस लाइन तिराहा तक आएंगी और वहां से दाहिने बुद्ध मार्ग होते हूुए गंतव्य स्थान की और जाएगी.
4. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जानेवाले ऑटो पटना जंक्शन गोलंबर से डाकबंगला, वहां से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या चौराहा होते हुए भट्टाचार्या मोड़ से सीडीए बिल्डिंग से गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement