29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : बीडीओ ने अल्ट्रासाउंड केंद्र का किया निरीक्षण

बिहटा : अगले आदेश तक सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहेंगे बिहटा : बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड मशीन चला कर काली कमाई करने वालों पर शनिवार को धावा दल ने छापेमारी की. छापेमारी की सूचना पर प्रायः सभी निजी क्लिनिकों एवं अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया. धावा दल का नेतृत्व कर रहे रेफरल अस्पताल के […]

बिहटा : अगले आदेश तक सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहेंगे

बिहटा : बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड मशीन चला कर काली कमाई करने वालों पर शनिवार को धावा दल ने छापेमारी की. छापेमारी की सूचना पर प्रायः सभी निजी क्लिनिकों एवं अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया. धावा दल का नेतृत्व कर रहे रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डाॅ कृष्ण कुमार व बीडीओ नीरज कुमार राय के साथ ही काफी संख्या पुलिस बल था. छापेमारी के क्रम में धावा दल द्वारा मां विंध्यवासिनी अल्ट्रासाउंड ,केमि अल्ट्रासाउंड,केयरवेल अल्ट्रासाउंड ,महावीर अल्ट्रासाउंड आदि पर धावा बोला गया, किंतु मात्र केयरवेल अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास सभी कागजात उपलब्ध पाया गया.

इस संबंध में धावा बल के डॉ कृष्ण कुमार ने बताया अन्य सभी डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड निबंधित हैं, किंतु बीडीईएफजी फाॅर्म जमा नहीं किया गया था. सेंटर पर चिकित्सक अनुपस्थित थे. उनकी जगह पर नन टेक्निशियन जांच करते पाये गये. गर्भवती महिला की जांच की उचित व्यवस्था नहीं पायी गयी. वहीं, महिला मरीज का कोई बायोडाटा भी नहीं रखा था. उन्होंने कहा कि जिला को रिपोर्ट की गयी है, अगले आदेश तक सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र बंद रहेंगे.

फतुहा : शहर के कई अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों में लिंग परीक्षण का गोरखधंधा जोरों से गुपचुप तरीके से चल रहा है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ राकेश कुमार महारानी चौक स्थित मेन रोड के शैल अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने जांच कराने आये मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य कागजात की भी बारीकी से जांच की.

साथ में उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन की भी जांच की. जांच के दौरान उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने आयी कई महिला मरीजों से भी बातचीत की, लेकिन किसी भी महिला मरीज ने लिंग परीक्षण की बात को स्वीकार नहीं किया. इस संबंध में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि लगातार मिल रहे लिंग परीक्षण व मात्र टेक्नीशियन द्वारा जांच केंद्र के चलाये जाने की शिकायत पर इस जांच घर का निरीक्षण किया गया. यहां किसी तरह के कोई संदेहास्पद तथ्य नहीं मिले. इधर इस जांच की भनक लगते ही शहर में हड़कंप मच गया और कई जांच केंद्र जो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे, उनके शटर अपने-आप गिरने शुरू हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें