Advertisement
बिहार : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सूबे ने मारी बाजी, मध्य प्रदेश दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर
पटना : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के मामले में बिहार भले ही फिसड्डी हो, लेकिन गर्भवती महिलाओं की जांच की बात की जाये तो अपने प्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. पीएमएसएमए पोर्टल पर बिहार टॉप पर है. मध्य प्रदेश दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर […]
पटना : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन के मामले में बिहार भले ही फिसड्डी हो, लेकिन गर्भवती महिलाओं की जांच की बात की जाये तो अपने प्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पछाड़ दिया है. पीएमएसएमए पोर्टल पर बिहार टॉप पर है. मध्य प्रदेश दूसरे तो महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है. यूपी और आंध्र प्रदेश क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं. हर माह केंद्र सरकार सभी राज्यों से मिले आंकड़ों के आधार पर रैंकिंग जारी करती है. अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच के मामले में बिहार ने बाजी मार ली है.
मार्च की रैंकिंग में बिहार ने सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति से ताल्लुक रखने वाले और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के स्टेड नोडल ऑफिसर डॉ फुलेश्वर झा के मुताबिक एक-आध बार छोड़ दें तो बिहार सम्मानजनक स्थिति में ही रहता है. पिछले साल अगस्त और सितंबर में भी बिहार टॉप पर था. दिसंबर में हड़ताल हो गयी थी, इस कारण जरूर चौथे स्थान पर पहुंच गया था. शेष समय दूसरे नंबर से नीचे कभी नहीं आया है.
पिछले माह 75 हजार से अधिक महिलाओं की जांच : मार्च 2018 में विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व
अभियान के तहत 75079 महिलाओं की जांच की गयी है. इस योजना के तहत हर माह की नौ तारीख को विशेष कैंप लगाकर महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी पूरी जांच होती है. बांका जिला पूरे प्रदेश में सबसे बेहतर काम कर रहा है. मार्च के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे अधिक महिलाओं की जांच बांका में हुई है. गया जिले का परिणाम सबसे खराब है.
सबसे ज्यादा महिलाओं की जांच
करने वाले टॉप टेन जिले
बांका, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा, कटिहार, कैमूर, पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर.
सबसे कम महिलाओं की जांच
करने वाले टॉप टेन जिले
गया, अरवल, बक्सर, शिवहर, किशनगंज, भोजपुर, रोहतास, नवादा, सहरसा, भागलपुर, पटना
माह की हर नौ तारीख को लगता है विशेष कैंप
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हर माह की प्रत्येक नौ तारीख को विशेष कैंप लगाया जाता है. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज व पीएचसी तक पर कैंप का आयोजन होता है. 589 जगह गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच करते हुए जरूरी दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement