Advertisement
पटना : स्वर्ण कंपनी के प्रतिनिधि के पास से मिले आठ किलो के जेवरात
कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास रात दो बजे पकड़ा अायकर विभाग ने की मामले की जांच पटना : पीरबहोर थाने के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास बुधवार की देर रात दो बजे पुलिस ने गाड़ी में चेकिंग के दौरान आठ किलो सोने के जेवरातों के साथ दो लोगों को पकड़ा. यह जेवरात मुंबई की सोने के ज्वेलरी […]
कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास रात दो बजे पकड़ा
अायकर विभाग ने की मामले की जांच
पटना : पीरबहोर थाने के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास बुधवार की देर रात दो बजे पुलिस ने गाड़ी में चेकिंग के दौरान आठ किलो सोने के जेवरातों के साथ दो लोगों को पकड़ा. यह जेवरात मुंबई की सोने के ज्वेलरी के होलसेलर कंपनी के थे और गाड़ी में उसी कंपनी के प्रतिनिधि सवार थे.
बताया जाता है कि उक्त प्रतिनिधि सैंपल के रूप में कई तरह के जेवरात को पटना व बाकरगंज स्थित दुकानदारों को दिखाने के लिए लाये थे, ताकि पसंद आने पर ऑर्डर मिलने पर उसकी सप्लाई की जा सके. ऑर्डर लेकर वापस मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन जा रहे थे.
पुलिस को उन लोगों ने सोने से संबंधित बिल, बाउचर व अन्य दस्तावेज को प्रस्तुत किया, लेकिन पुलिस को वह कागजात समझ में नहीं आया और जीएसटी की टीम के साथ ही आयकर विभाग को सूचित कर दिया. डीएसपी टाउन एस ए हाशमी ने बताया कि आयकर विभाग चेकिंग के दौरान मिले आठ किलो सोने के जेवरात जब्त कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
देर शाम दोनों को छोड़ा
बताया जाता है कि पुलिस टीम बुधवार की देर रात अशोक राजपथ में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच पटनासिटी रोड से एक कार कारगिल चौक की ओर आ रही थी.
पुलिस ने कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स के पास कार को रोका और चेकिंग शुरू की तो बैग के अंदर रखे आठ किलो के सोने के जेवरात मिले. इसके बाद मामले को आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया. जांच के बाद गुरुवार की दे्र शाम आयकर विभाग ने उन दोनों को छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement