Advertisement
पटना : घरों में नल से गिर रहा दूषित पानी, मुश्किल में जिंदगानी
परेशानी . पंद्रह दिनों से कायम है समस्या, लोगों में आक्रोश बोरिंग चालू, नहीं मिल रहा पानी, आधा दर्जन मुहल्लों में मचा हाहाकार पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में बीते पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से पानी की समस्या कायम है. दरअसल वार्ड के आधा दर्जन से […]
परेशानी . पंद्रह दिनों से कायम है समस्या, लोगों में आक्रोश
बोरिंग चालू, नहीं मिल रहा पानी, आधा दर्जन मुहल्लों में मचा हाहाकार
पटना सिटी : वार्ड संख्या 62 के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में बीते पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से पानी की समस्या कायम है. दरअसल वार्ड के आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों में पुराने और जर्जर हो चुके जलापूर्ति पंप और पाइप लाइन फटे होने की वजह से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है.
इन मोहल्लों में रहने वाले करीब दस हजार आबादी की मुश्किलें दूषित पानी से बढ़ गयी है. यह स्थिति है मंगल तालाब बोरिंग पंप से जुड़े मुहल्लों की. संकट झेल रहे स्थानीय समाजसेवी रामजी योगेश व अंजू सिंह ने समस्या बढ़ने के बाद गुरुवार को एसडीओ राजेश रौशन से स्थानीय नागरिकों के साथ मिले और समस्या की जानकारी दी.
इन लोगों ने एसडीओ को लिखित में बताया कि दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर, लाल इमली, हरनाहा टोला समेत अन्य मुहल्लों में रहने वाले लोगों के घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है. नतीजतन पीने की पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. संकट झेल रहे लोगों की पीड़ा यह है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो डायरिया, पीलिया जैसी संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
विभाग व जन प्रतिनिधि को पीड़ा सुनाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे समस्या कायम है. परेशानी के कारण लोगों में गुस्सा फैलने लगा है. कुछ इसी तरह की स्थिति मंगल तालाब स्थित काली स्थान दीरा पर दरिबाज बहादुर लेन, बाड़े की गली व कचौड़ी गली में भी कायम है. वार्ड संख्या 66 के इन मुहल्लों में कायम है. फिलहाल स्थिति यह है कि घरों के नल से गिर रहे मटमैला व दूषित पानी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आक्रोशित लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा. इस मामले में एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए जल पर्षद को निर्देश दिया गया है. ताकि पाइप लाइन की सफाई करा समस्या को दूर किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement