28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बोधिवृक्ष में निकलने लगीं नयी कोंपलें, एफआरआई के पौधा विशेषज्ञों ने की जांच

बोधगया : महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष पूरी तरह स्वस्थ है. पतझड़ के बाद अब इसमें नयी कोंपलें भी निकलने लगी हैं. बोधिवृक्ष की सेहत की नियमित जांच करने के तहत गुरुवार को एफआरआई, देहरादून से आये पौधा विशेषज्ञों ने बोधिवृक्ष की जांच की. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पूरी तरह स्वस्थ है व इसके […]

बोधगया : महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष पूरी तरह स्वस्थ है. पतझड़ के बाद अब इसमें नयी कोंपलें भी निकलने लगी हैं. बोधिवृक्ष की सेहत की नियमित जांच करने के तहत गुरुवार को एफआरआई, देहरादून से आये पौधा विशेषज्ञों ने बोधिवृक्ष की जांच की.
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह पूरी तरह स्वस्थ है व इसके लिए आवश्यक पोषक तत्वों का छिड़काव किया जा रहा है. एफआरआई के पैथोलॉजी डिवीजन के डॉ अमित पांडेय व प्लांट फिजियोलॉजिस्ट डॉ संतन भर्थवाल ने बोधिवृक्ष की जांच की.
इस दौरान उन्होंने पत्ते, तने के छाल व जड़ के पास की मिट्टी की जांच की. इस बीच पौधा विशेषज्ञों ने बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी को सलाह दी कि बोधिवृक्ष के आसपास के खाली स्थान की मिट्टी को हल्के औजार से गुड़ाई की जानी चाहिए व पानी का छिड़काव भी हो.
पौधा वैज्ञानिकों ने कहा कि बोधिवृक्ष की सेहत को ध्यान में रखते हुए रात नौ बजे के बाद बत्तियां बुझा दी जाएं, ताकि अंधेरे में बोधिवृक्ष सुरक्षित रह सके. उन्होंने बताया कि प्रकाश की मौजूदगी में कीट-पतंग बोधिवृक्ष पर अपना डेरा जमा सकते हैं व इससे पेड़ की पत्तियों व तने को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस बीच, बोधिवृक्ष की कई शाखाओं पर कीट-व्याधि से बचाने के लिए दवा का लेप भी कराया गया.
गौरतलब है कि बोधिवृक्ष बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र पेड़ है व बोधिवृक्ष के दर्शन व पूजा के लिए विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु लाखों रुपये खर्च कर बोधगया आते हैं.
इस कारण इस वृक्ष की सेहत का ध्यान रखने के लिए बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) व फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई), देहरादून के बीच एमओयू किया गया है. इसके तहत एफआरआई के पौधा विशेषज्ञों की टीम हर चार महीने पर बोधिवृक्ष की जांच किया करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें