Advertisement
बिहार : पेंशनर पोर्टल की हुई शुरुआत, अब पेंशनरों को नहीं आना होगा ईपीएफओ ऑफिस, करे यहां क्लिक
पटना : पेंशनरों को अब ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनकी समस्याओं को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनर पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से संगठन ने अपने पेंशनरों को उनसे संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है. इसकी प्रक्रिया काफी सरल सुविधाजनक एवं यूजर […]
पटना : पेंशनरों को अब ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनकी समस्याओं को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पेंशनर पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से संगठन ने अपने पेंशनरों को उनसे संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की है.
इसकी प्रक्रिया काफी सरल सुविधाजनक एवं यूजर फ्रेंडली भी है. पोर्टल की जानकारी देते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय आयुक्त एसके झा ने बताया कि इसके लिए भविष्य निधि पेंशनरों को ईपीएफओ के वेबसाईट www.epfindia.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद उन्हें ऑनलाइन र्सविसेज में जाकर पेंशनर पोर्टल पर क्लिक करना होगा. पेज खुलते ही जीवन प्रमाण आईडी देने या डालने का ऑपशन आयेगा, जिसमें वैसे पेंशनर जिन्होंने आधार लिंक्ड जीवन प्रमाण पत्र संबंधित वर्ष में जमा किया है.
उनका पूरी जानकारी प्रदर्शित होने लगती है. यह भी बताया जाता है की उनके द्वारा जमा किया गया ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र ईपीएफओ कार्यालय द्वारा ऐप्रूव किया गया है या नहीं. अगर संबंधित वर्ष के लिए ऐप्रूव किया जा चुका है तो वैसी स्थिति में उन्हें उस वर्ष के लिए पुन: जीवन प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी.
उन्होंने बताया कि अगर किन्हीं कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है तो वह कारण उस पोर्टल पर दिखेगा और पेंशनर को अपना व्यक्तिगत डिटेल सुधरवाकर पुन: उस संबंधित वर्ष के लिए जीवन प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता होगी.
पोर्टल पर पेंशनर अपने पीपीओ संख्या (पेंशन पेमेंट आर्डर नंबर) की जानकारी अपना बैंक खाता संख्या अथवा भविष्य निधि खाता संख्या डालकर भी जांच कर सकते हैं.
इसके अलावा पेंशनर अपने पीपीओ से संबंधित जानकारी एवं उनके पेंशन भुगतान की स्थिति भी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल में पेंशनरों की सुविधा के लिए पेंशन स्टेटस की जानकारी की भी सुविधा प्रदान की गयी है. इससे पेंशनर भविष्य निधि कार्यालय द्वारा किये गये पेंशन भुगतान की स्थिति और मुख्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. वैसे पेंशनर जो एंड्रॉयड मोबाइल फोन धारक है. वे प्ले स्टोर से उमंग ऐप से इन सुविधाओं का लाभ घर बैठे लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement