पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बाढ़ के मोकामा में एनटीपीसी के मजदूरों द्वारा हंगामा करने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक मामला न्यूनतम मजदूरी से जुड़ा हुआ है. मजदूरों का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उन पर फायरिंग की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है. मजदूरों ने तड़के सुबह न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने और बकाये वेतन को लेकर कंपनी के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. हजारों की संख्या में पहुंचे मजदूरों ने मटेरियल गेट को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. बताया जा रहा है कि अभी भी मजदूरों में गुस्सा है और वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने आरोप है कि भारत सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी भी उनको नहीं दी जा रही है. इसके अलावा एनटीपीसी में काम करने वाली कंपनियों ने पिछले 4 महीने से मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया है. एनटीपीसी में बाहर की कई कंपनियां पेटी कांट्रेक्ट पर काम करती हैं. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने आरोप लगाया है कि जब वे लोग प्रदर्शन कर वेतन और मजदूरी मांग रहे थे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. मजदूरों का कहना है कि पुलिस ने फायरिंग की है, जबकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है.
वहीं दूसरी ओर मजदूरों की ओर से पुलिस पर पथराव करने की खबर आ रही है. पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की बात से इनकार किया है. मजदूरों का कहना है कि उनका शोषण किया जा रहा है और वरीय अधिकारी उनकी बात को सुनते नहीं हैं. अंत में उन्होंने विरोध प्रदर्शन का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें-
बिहार : शराबबंदी के दो साल पूरे होने पर नीतीश का विपक्ष पर तंज, कहा- पहले हाथ पकड़ा और अब अनैतिक राज…