Advertisement
युवक का शव खेत से बरामद
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास स्थित खेत से मसौढ़ी पुलिस 21 वर्षीय युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद किया .मृतक की पहचान पकड़ी के दिवंगत ब्रह्मदेव प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गयी . मृतक के सहोदर अनुज कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के […]
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास स्थित खेत से मसौढ़ी पुलिस 21 वर्षीय युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद किया .मृतक की पहचान पकड़ी के दिवंगत ब्रह्मदेव प्रसाद के पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गयी .
मृतक के सहोदर अनुज कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .इधर, पुलिस प्रथमदृष्टया मामला को संदिग्ध बता रही है .थानाध्यक्ष शंभु यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है .
जानकारी के अनुसार अशोक कुमार बीते मंगलवार की देर शाम घर से खाना खाकर टहलने के लिए निकला था .काफी देर तक जब वह नहीं लौटा, तो चिंतित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी .काफी खोजबीन के बाद भी अशोक का कुछ पता नहीं चल पाया .इधर, बुधवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को गेहूं के खेत में देखा .सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया .थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का जख्म का निशान नहीं है .पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगालेगी. इसके बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है.इधर, शव से कुछ दूरी पर बरामद बिना सिम के मोबाइल के संबंध में पुलिस ने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement