सड़क पर जाम में फंसे रहे वाहन, लोगों का हंगामा
खगौल : दानापुर रेलखंड पर बुधवार की दोपहर में मालगाड़ी का इंजन स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक (गुमटी) संख्या 36 बी को पार करते ही फेल हो गया. इस कारण करीब तीन घंटे तक गुमटी बंद रहने से राहगीरों ने हंगामा किया. इस कारण सड़क पर जाम भी लग गया.
इसके बाद मालगाड़ी को दूसरा इंजन लगा कर तीन बजे गंतव्य की ओर रवाना किया गया.जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित सीमेंट लदे रैक को यार्ड में उतार कर मालगाड़ी 12 बजे दानापुर स्टेशन की ओर जा रही थी.
स्टेशन के पश्चिमी छोर सरारी स्थित समपार फाटक संख्या 36 बी को पार करने के दौरान मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. इंजन को चालू करने का प्रयास विफल होने पर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर दानापुर को दी गयी. काफी देर के बाद दूसरा इंजन लाकर मालगाड़ी को तीन घंटे बाद गंतव्य की ओर रवाना कराया जा सका.
गर्मी में राहगीरों को होना पड़ा हलकान
मालगाड़ी का इंजन फेल होने पर आवागमन ठप हो गया. सैकड़ों राहगीरों को बीच रास्ते में तीन घंटे तक हलकान होना पड़ा. इस गर्मी के मौसम में जाम में फंसे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा.राहगीरों में पूर्व मुखिया उदय शंकर यादव,अधिवक्ता नवाब आलम, राम कुमारी, पिंटू ,रहमान,राजेश्वर वर्मा, चांदनी, ब्यूटी, अविनाश, मो इस्माइल, योगेंद्र राय आदि ने बताया कि आये दिन इस गुमटी पर समस्या बनी रहती है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.