28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म मामले में दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

स्कूली छात्रा को जबरन नेपाल ले जाकर शादी व दुष्कर्म का मामला पटना : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में अदालत ने 10 साल की सजा और 20 हजार जुर्माने का फैसला सुनाया है. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर की नाबालिग छात्रा को नेपाल ले जाकर जबरन शादी कर सात दिनों तक दुष्कर्म करने […]

स्कूली छात्रा को जबरन नेपाल ले जाकर शादी व दुष्कर्म का मामला
पटना : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में अदालत ने 10 साल की सजा और 20 हजार जुर्माने का फैसला सुनाया है. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर की नाबालिग छात्रा को नेपाल ले जाकर जबरन शादी कर सात दिनों तक दुष्कर्म करने के दोषी संतोष राय उर्फ संतोष कुमार को पटना के एडीजे-1 सह विशेष न्यायाधीश रवींद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत ने पॉक्सो व भादवि की विभिन्न धाराओं में दोषी पाते हुए 10 वर्ष कठोर कारावास व 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. पीड़िता की मां ने 19 दिसंबर 2016 को अकिलपुर के बिशुनपुर, पटना निवासी संतोष कुमार के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला (कांड सं 606/16) दर्ज कराया था.
मामले में सूचक ने आरोप लगाया गया था पीड़िता 16 दिसंबर 2016 को परीक्षा देने के लिए स्कूल गयी, तो वहां से वापस नहीं लौटी. इसके साथ ही अभियुक्त पर संदेह जताया था कि वह उनकी पुत्री को भगा ले गया है. 23 दिसंबर 2016 को पुलिस ने अभियुक्त के बहनोई परशुराम के घर से पीड़िता को बरामद किया. तब पीड़िता ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह परीक्षा देने के लिए स्कूल के लिए घर से निकली व टेंपो पर बैठी, तो पहले से ही अभियुक्त संतोष कुमार टेंपो पर बैठा था. जबरन उसने उसका मुंह बांध दिया व टेंपो ड्राइवर के सहयोग से बस स्टैंड गया, फिर बस से दरभंगा व वहां से नेपाल लेकर चला गया. वहां पीड़िता से जबरन शादी की व एक सुनसान घर में रखा. वहां सात दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद पीड़िता को बहनोई के घर छोड़ दिया. विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने छह गवाहों से गवाही करायी. अभियुक्त को भादवि की धारा 365, 366(ए) व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 में दोषी पाते हुए उक्त सजा दी.
स्त्री, बच्चियों की सुरक्षा सभ्य समाज की शर्त
अदालत ने अपने फैसले में दोषी को सश्रम कारावास देते हुए यह कहा है कि स्त्रियों के प्रति क्रूरता समाज में लगातार बढ़ रही है. नित्य ही बच्चियों के साथ दरिंदगी की जा रही है. बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण स्त्रियां अब आगे बढ़ कर बलात्कारियों के खिलाफ मामले दर्ज करा रही हैं. समाज में स्त्रियों को सुरक्षित रखना, खासकर बच्चियों को, सभ्य समाज की आवश्यक शर्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें