Advertisement
छापेमारी : परसा बाजार में आठ कार्टन शराब बरामद
गिरफ्तार धंधेबाज हजारीबाग का अशोक कोड वर्ड के सहारे हो रही थी शराब डिलिवरी फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह नौ बजे अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आठ कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर जा रही इंडिका कार को जब्त थाना ले आयी. कोड वर्ड […]
गिरफ्तार धंधेबाज हजारीबाग का अशोक
कोड वर्ड के सहारे हो रही थी शराब डिलिवरी
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह नौ बजे अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आठ कार्टन अंग्रेजी शराब लेकर जा रही इंडिका कार को जब्त थाना ले आयी. कोड वर्ड द्वारा शराब की डिलिवरी होनी थी. कोड वर्ड था एक नंबर.
थानेदार नंद जी प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया धंधेबाज हजारीबाग का रहने वाला है और परसा में दरियापुर-कुरथौल रोड में अंग्रेजी शराब की खेप की डिलिवरी देने पहुंचा था. इससे पहले कि धंधेबाज अपने कोड वर्ड के द्वारा शराब की डिलिवरी कर पाता वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में हजारीबाग निवासी शराब कारोबारी अशोक ने बताया कि उसे यह नहीं पता था कि शराब की डिलिवरी किसे देनी थी. उसे सिर्फ कोड वर्ड एक नंबर बोलना था और डिलिवरी देनी थी. पुलिस ने धंधेबाज को जेल भेज दिया है.
इधर, गौरीचक थाना पुलिस ने सोडिहा मोड़ से बाइक पर ढोयी जा रही 35 लीटर देशी शराब बरामद की है. थानेदार संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस गश्ती दल को देखते ही शराब लेकर जा रहा कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अन्य मामले के फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement