18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा वेणुवन

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह वन पर्यटकों के लिए मनोरम स्थल है पटना : राजगीर में स्थित देश की ऐतिहासिक धरोहर वेणुवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. इसे खूबसूरत बनाने के लिए नये फाउंटेन, मोरम ट्रैक, स्टोन पथ, पेवर्स ब्लॉक, थीम आधारित मुख्य पार्क की चहारदीवारी, किड्स जोन आदिबनवाये जा […]

अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण यह वन पर्यटकों के लिए मनोरम स्थल है
पटना : राजगीर में स्थित देश की ऐतिहासिक धरोहर वेणुवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. इसे खूबसूरत बनाने के लिए नये फाउंटेन, मोरम ट्रैक, स्टोन पथ, पेवर्स ब्लॉक, थीम आधारित मुख्य पार्क की चहारदीवारी, किड्स जोन आदिबनवाये जा रहे हैं. साथ हीदर्शकों की सुविधाओं के लिए उच्चस्तरीय कैफेटेरिया, बैठने की सुविधा, ऑटोमेटिक टिकट सिस्टम, पार्किंग स्थल का विकास और थीम आधारित म्युजियम बनवाये जा रहे हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए सीसीटीवी कैमरे, वन के चारोंतरफ ऊंची चहारदीवारी आदि बनवाये जा रहे हैं.
29 करोड़ 75 लाख खर्च की उम्मीद
पर्यावरण एवं वन विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन सभी पर काम की शुरुआत इस वित्तीय वर्ष 2017-18 से हो चुकी है.
इस साल खर्च
के लिए तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी थी. यह पूरा काम 2019-20 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस पर कुल 29 करोड़ 75 लाख रुपये के खर्च आने की संभावना है.
क्या है ऐतिहासिक महत्व
मान्यता के अनुसार यह स्थान भगवान बुद्ध को अतिप्रिय था. इसलिए मगध सम्राट विम्बिसार ने यह वन उन्हें समर्पित कर दिया था. सम्राट ने यहां विहार का निर्माण करवाया था तब से वेणुवन विहार के नाम से जाना जाने लगा. यहां का पांडू पोखर और गिरी पर्वत दर्शनीय है.
इस वन के बीच में कालिंदा निवापा के नाम मशहूर तालाब है. भगवान बुद्ध प्रतिदिन उसमें स्नान करके गृद्धकूट पर्वत पर जाकर अनुयायियों के बीच प्रवचन देते थे. कालिंदा निवापा से सटे उत्तर दिशा में 30 फुट उंची एक भगवान बुद्ध की प्रतिमा है और तालाब से पश्चिम दिशा में एक ध्यानकक्ष भी है. यहीं वे तपस्या करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें