Advertisement
बिहार : अब नये समय से चलेगी सहरसा-भागलपुर स्पेशल, जोड़ा जायेगा अतिरिक्त कोच
पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सहरसा और भागलपुर के बीच चल रही 05502/05501 सहरसा-भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन को अब नये समय से चलाने का निर्णय लिया है. नयी समय सारणी 30 जून तक लागू रहेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05502 सहरसा-भागलपुर […]
पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने सहरसा और भागलपुर के बीच चल रही 05502/05501 सहरसा-भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन को अब नये समय से चलाने का निर्णय लिया है.
नयी समय सारणी 30 जून तक लागू रहेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05502 सहरसा-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 जून तक प्रतिदिन सहरसा से सुबह 7:45 बजे खुलेगी और दोपहर 1:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05501 भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 जून तक प्रतिदिन भागलपुर से दिन के 3:30 बजे खुलेगी और रात्रि 8:15 बजे सहरसा पहुंचेगी.
इन स्टेशनों से होते हुए चलेगी : ट्रेन संख्या 05502 सहरसा-भागलपुर स्पेशल ट्रेन सहरसा से सुबह 7:45 बजे खुलेगी. इसके बाद 08:02 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 08:12 बजे कोपरिया, 08:22 बजे धमाराघाट, 08:32 बजे बदला घाट, 08:44 बजे मानसी, 08:55 बजे खगड़िया, 10:00 बजे मुंगेर और दोपहर 12:03 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 1:15 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 05501 भागलपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 जून तक प्रतिदिन भागलपुर से दिन के 3:30 बजे खुलेगी. इसके बाद शाम 4:00 बजे सुल्तानगंज, शाम 5:45 बजे मुंगेर, शाम 6:48 बजे खगड़िया, शाम 7:00 बजे मानसी, शाम 7:12 बजे बदलाघाट, शाम 7:22 बजे धमारा घाट, शाम 7:32 बजे कोपरिया और शाम 7:43 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 8:15 बजे सहरसा पहुंचेगी.
एसी स्पेशल ट्रेन में जोड़ा जा रहा अतिरिक्त कोच
पटना : गर्मी छुट्टी के दौरान यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने ट्रेन संख्या 04406/04405 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली एसी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एसी एक्सप्रेस दिल्ली और दरंभगा के बीच 29 जून तक सप्ताह में दो दिन चलायी जा रही है. दिल्ली से नौ अप्रैल और दरभंगा से 10 अप्रैल से एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा, ताकि यात्रियों को बर्थ मिलने में दिक्कत नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement