Advertisement
बिहार : जानिए क्यों पांच घंटे के ब्लॉक में फंसी रहीं 19 ट्रेनें
आरा : रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए रविवार को अलग-अलग जगहों पर ब्लॉक लगाया गया. इस दौरान 19 ट्रेनें फंसी रहीं. मुगलसराय के बाद से ही ट्रेनों को कंट्रोल कर दिया जा रहा था. नॉन स्टॉप ट्रेनों को भी हर स्टेशन पर 15 से 20 मिनट तक रोक कर चलाया जा रहा था. आरा […]
आरा : रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए रविवार को अलग-अलग जगहों पर ब्लॉक लगाया गया. इस दौरान 19 ट्रेनें फंसी रहीं. मुगलसराय के बाद से ही ट्रेनों को कंट्रोल कर दिया जा रहा था. नॉन स्टॉप ट्रेनों को भी हर स्टेशन पर 15 से 20 मिनट तक रोक कर चलाया जा रहा था.
आरा व कुल्हड़िया के बीच डाउन लाइन में व दानापुर व नेउरा के बीच अप लाइन के रेलवे ट्रैक को मरम्मत की जा रही थी. इस दौरान करीब पांच घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. ट्रेनों की आवाजाही ठप होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह में बक्सर से खुलनेवाली 63262 डाउन फतुहा-बक्सर पैसेंजर ट्रेन दो घंटे लेट वहीं से ही लेट खुली. इसी तरीके से दोपहर में पटना से खुलनेवाली 63225 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन ढाई घंटे रीशेड्यूल किया गया.
इस दौरान मगध एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस सहित 19 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. समय से रैक नहीं पहुंचने की वजह से कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement