दुल्हिनबाजार : शुक्रवार की देर रात सबजपुरा गांव के एक घर का ताला तोड़ चोर हजारों का माल ले उड़े. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सबजपुरा निवासी सुशील सिंह झारखंड के साहेबगंज में नौकरी करते हैं. वहीं वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उनके पैतृक घर सबजपुरा गांव में केवल उनकी माता सियामनी देवी रहती हैं.
वृद्धा गयी मसौढ़ी इलाज कराने, चोरों ने खंगाला घर
दुल्हिनबाजार : शुक्रवार की देर रात सबजपुरा गांव के एक घर का ताला तोड़ चोर हजारों का माल ले उड़े. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सबजपुरा निवासी सुशील सिंह झारखंड के साहेबगंज में नौकरी करते हैं. वहीं वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. उनके पैतृक घर सबजपुरा गांव में केवल उनकी […]
सियामनी देवी गुरुवार को मसौढ़ी में इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गयी थीं. जहां से वह शनिवार की सुबह घर लौटीं, तो पाया कि दरवाजे का ताला टूटा है. घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे और जेवरात सहित कीमती सामान गायब थे. यह देख उन्होंने अपने पुत्र सुशील सिंह को सूचना मोबाइल पर दी.सूचना पाकर सुशील सिंह शनिवार की शाम घर पहुंचे. मामले की पूर्ण जानकारी पाकर देर शाम शनिवार को दुल्हिनबाजार थाना जाकर अज्ञात खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement