28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अब आठ दिनों में 50 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य, दूसरे राज्यों के 600 स्वच्छाग्रही करेंगे मदद

दो से दस अप्रैल तक विशेष अभियान पटना : जिला में दो अप्रैल से लेकर दस अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के विशेष अभियान की शुरुआत होगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसको लेकर बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने व लक्ष्य पूरा करने […]

दो से दस अप्रैल तक विशेष अभियान
पटना : जिला में दो अप्रैल से लेकर दस अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह के विशेष अभियान की शुरुआत होगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसको लेकर बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने व लक्ष्य पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से 600 स्वच्छाग्रहियों को बुलाया जा रहा है.
वहीं अब शौचालय निर्माण का लक्ष्य आठ दिनों के अभियान में 30 हजार से बढ़ा कर 50 हजार 600 कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार आठ दिनों के कार्यक्रम को लेकर पूरा कैलेंडर तैयार किया गया है. इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उनके अनुसार लक्ष्य बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया है.
लोटा बहिष्कार से लेकर गड्ढा खोदने तक का चलेगा अभियान
आठ दिनों के विशेष अभियान में तीन अप्रैल को वार्ड सभा, ग्राम सभा व विशेष चर्चा अभियान चलाया जायेगा. चार अप्रैल को गड्ढा खोदने के साथ लोगों को शौचालय निर्माण के लिए तैयार किया जायेगा. पांच अप्रैल को हाथ धोने की जांच का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. छह को लघु फिल्म का प्रस्तुति, सात तारीख को विद्यालय में प्रभात फेरी, आठ तारीख को स्थानीय सामुदायिक स्तर के प्रेरकों को ग्राम सभा में सम्मानित किया जायेगा.
सभी प्रखंडों को दिया गया है लक्ष्य
जिले को ओडीएफ बनाने के लिए सभी प्रखंडों को शौचालय निर्माण पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें अथमलगोला को 1200, बख्तियारपुर को 2000, बाढ़ को 2000, बेलछी को 1200, बिहटा को 4200, बिक्रम को 3200, दानापुर को 2000, दनियावां को 1200, धनरूआ को 3000, दुल्हिनबाजार को 2400, फतुहा को 2800, घोसवरी को 1600, खुसरूपुर को 1000, मनेर को 2400 मसौढ़ी को 3000, मोकामा का 600, नौबतपुर को 3000, पालीगंज को 4000, पंडारक को 2400, पटना सदर को 1000, फुलवारीशरीफ को 2800, पुनपुन को 2400 एवं संपतचक को 1200 शौचालय निर्माण का करना होगा.
सम्मान घर से जाना जायेगा शौचालय : शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा तो पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन रहेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि शौचालयों को सम्मान घर या प्रतिष्ठा घर से संबोधित किया जायेगा. शौचालय के बाहर भी इनका नाम लिखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें