23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल बनवा रहे प्रमाणपत्र

नगर निगम मुख्यालय की जर्जर बिल्डिंग में चल रही है जन्म व मृत्यु शाखा पटना : यूं तो जीपीओ गोलंबर के निकट नगर निगम मुख्यालय की समूची बिल्डिंग ही जर्जर है लेकिन सबसे डरावने हालात जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के हिस्से में हैं. यहां लोग जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने जान हथेली पर […]

नगर निगम मुख्यालय की जर्जर बिल्डिंग में चल रही है जन्म व मृत्यु शाखा
पटना : यूं तो जीपीओ गोलंबर के निकट नगर निगम मुख्यालय की समूची बिल्डिंग ही जर्जर है लेकिन सबसे डरावने हालात जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा के हिस्से में हैं. यहां लोग जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने जान हथेली पर रखकर ही आते हैं, क्योंकि इसका भवन कमजोर हो चुका है.
दीवारें झड़ रही हैं. कमजोर हो चुकी हैं. छतें दरक चुकी हैं. कब हादसा हो जाये, कहा नहीं जा सकता है.यहां लोगों से लेकर कार्यालय में पदस्थ लोग मजबूरी में ही पहुंचते हैं. फिलहाल स्थिति यह है कि कभी छज्जा तो कहीं छत से प्लास्टर गिरता है.
इसके बावजूद जन्म व मृत्यु शाखा में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने चैंबर में बैठने के लिए मजबूर हैं. बता दें कि यह वही बिल्डिंग है, जहां कभी मेयर और अफसर बैठा करते थे. निगम ने मेंटेनेंस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया. धीरे-धीरे बिल्डिंग जर्जर होती चली गयी. जर्जर बिल्डिंग को देखते हुए निगम मुख्यालय को मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया.
कभी भी गिर सकती है छत
निगम मुख्यालय की बिल्डिंग जी प्लस दो फ्लोर की है. इस बिल्डिंग के प्रथम तल्ले पर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त के चैंबर के साथ-साथ स्थापना शाखा थी. वहीं, दूसरे तल्ले पर अभियंत्रण, एकाउंट और अन्य शाखा संचालित किये जा रहे थे. लेकिन, ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ प्रथम तल्ला काफी जर्जर हो गया है. इससे दोनों फ्लोर पर ताला बंद है. दूसरे तल्ले पर जगह-जगह छत व दीवार में दरार है. कर्मियों व अधिकारियों को यह डर [ख्ताता रहता है कि कभी भी छत गिर सकती है.
फाइलों में नयी बिल्डिंग का निर्माण
निगम बोर्ड ने वर्ष 2015 में निर्णय लिया था कि निगम मुख्यालय की नयी बिल्डिंग बनायी जाये, जहां एक बिल्डिंग में सभी शाखाएं, मीटिंग हॉल के साथ-साथ महिला व पुरुष पार्षदों की बैठने की समुचित व्यवस्था हो. इस निर्णय के आलोक में नूतन राजधानी अंचल कार्यालय के खाली भूखंड को चिह्नित किया गया. जहां जी प्लस तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनाने की योजना बनायी गयी. लेकिन, बिल्डिंग निर्माण की योजनाएं फाइलों में अटकी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें