पटना : एनटीपीसी पूर्वी प्रक्षेत्र (एक) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एमपी सिन्हा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र के बाढ़ व कहलगांव यूनिट से 28 मार्च तक 38,547 मिलियन यूनिट बिजली का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है. पिछले साल की तुलना में यह 4.57% अधिक है.
केबल बाढ़ का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 21.8% अधिक है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद के नवीनगर बिजली घर की पहली यूनिट में इसी साल के सितंबर से 660 मेगावाट उत्पादन शुरू हो जायेगा. तीनों यूनिट से 1980 मेगावाट एक साल के भीतर उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है. बिहार को 1552 मेगावाट बिजली मिलेगी.
क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने कहा कि बाढ़ स्टेज वन में बन रही 660 मेगावाट की तीन इकाईयों की समस्याओं का निदान कर लिया गया है. दो साल में चालू कर दिया जायेगा. नवीनगर स्टेज दो में 800 मेगावाट की तीन यूनिट बनाने का प्रस्ताव है . इस दिशा में काम चल रहा है.
बिहार ने इसमें 75 फीसदी बिजली लेने का प्रस्ताव है. लखीसराय के कजरा और भागलपुर के पीरपैंती में सोलर बिजली घर बनाने की दिशा में काम चल रहा है. कांटी. नवीनगर और बरौनी बिजली घर को बिहार सरकार से अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. एनटीपीसी जल्द ही अधिग्रहण कर लेगा.