Advertisement
विरोध में किसानों ने रोका रास्ता
बाढ़ : किसानों ने बुधवार को लेमुआवाद रेलवे हॉल्ट के पास बाढ़ एनटीपीसी पाइप लाइन से सरहन गांव जाने वाली कच्ची सड़क से उड़नेवाली धुल के कारण फसलों की हो रही क्षति को लेकर विरोध जताते हुए वाहनों की आवाजाही को तीन घंटे तक रोक दिया. किसान फसल बर्बादी को लेकर मुआवजे की मांग कर […]
बाढ़ : किसानों ने बुधवार को लेमुआवाद रेलवे हॉल्ट के पास बाढ़ एनटीपीसी पाइप लाइन से सरहन गांव जाने वाली कच्ची सड़क से उड़नेवाली धुल के कारण फसलों की हो रही क्षति को लेकर विरोध जताते हुए वाहनों की आवाजाही को तीन घंटे तक रोक दिया.
किसान फसल बर्बादी को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. लेमुआवाद सहित कई गांवों के किसान अरविंद यादव, सुनील यादव, विपीन यादव, केसर यादव, रामाषीश प्रसाद, पवन यादव आदि ने बताया कि एनटीपीसी परियोजना द्वारा बनायी गयी कच्ची सड़क प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही कार्यस्थल पर सामाग्री पहुंचाने के लिए की जाती है. कच्ची सड़क होने के कारण धूल उड़कर आसपास के खेतों में फसलों पर परत बन जाती है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है. इस बार गेहूं, सब्जी व मक्के की फसलों को नुकसान हुआ है.किसानों का कहना है कि धुल की परत बैठने से फसलों का विकास नहीं हो रहा है.
इस मामले को लेकर एनटीपीसी परियोजना के महाप्रबंधक एचआर मिलन कुमार ने बताया कि सड़क से धुल उड़ने से रोकने के लिए पानी देने की व्यवस्था की गयी है. किसानों की शिकायत को दूर किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement