Advertisement
पटना : एक अप्रैल से 22 जिलों के नगर निगम में ईएसआई योजना
पटना : 22 जिला मुख्यालयों के नगर निगम में एक अप्रैल से ईएसआई योजना की शुरुआत होगी. चिकित्सा सुविधा में बेहतरी के लिए बिहार के सभी जिलों में एक-एक ईएसआई डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय खोलने का भी कार्य हो रहा है. जहां, ईएसआई आदर्श अस्पताल की ओर से दवा उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी जानकारी कर्मचारी […]
पटना : 22 जिला मुख्यालयों के नगर निगम में एक अप्रैल से ईएसआई योजना की शुरुआत होगी. चिकित्सा सुविधा में बेहतरी के लिए बिहार के सभी जिलों में एक-एक ईएसआई डिस्पेंसरी सह शाखा कार्यालय खोलने का भी कार्य हो रहा है. जहां, ईएसआई आदर्श अस्पताल की ओर से दवा उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी जानकारी कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अपर आयुक्त सह क्षेत्रीय निदेशक अरविंद कुमार ने सोमवार को दी.
उन्होंने बताया कि इससे पहले यह योजना पहले 16 जिलाें के नगर निगम में चल रहा है. लेकिन, शेष 22 जिलों के नगर निगम में यह सुविधा पूरी तरह लागू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार दीघा स्थित ईएसआई औषधालय दो पालियों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलाने की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि औषधालय में चिकित्सकों की अवकाश या अनुपलब्धता की स्थिति में वहां कर्मचारी राज्य बीमा निगम के शाखा प्रबंधक को भी प्रोविजनल रेफर करने के लिए प्राधिकृत किया गया है. देश में पहली बार यह सेवा बिहार में शुरू किया गया है.
ये हैं नये 22 जिले : औरंगाबाद, अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, शेखपुरा, शिवहर, सीवान, सुपौल, पश्चिम चंपारण तथा अरवल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement