23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झांकियों को किया सम्मानित, रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

राम की भक्ति में रमा पटना, गूंजते रहे जयकारे आस्था का सैलाब : संगीतमय शोभायात्राओं और राम सेना ने बा‍ंधा समां, दर्शन को जुटी लाखों की भीड़ रामनवमी के अवसर पर रविवार को राजधानी प्रभु श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गयी. राम भक्तों का सैलाब शाम से लेकर आधी रात तक शहर की सड़कों […]

राम की भक्ति में रमा पटना, गूंजते रहे जयकारे
आस्था का सैलाब : संगीतमय शोभायात्राओं और राम सेना ने बा‍ंधा समां, दर्शन को जुटी लाखों की भीड़
रामनवमी के अवसर पर रविवार को राजधानी प्रभु श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गयी. राम भक्तों का सैलाब शाम से लेकर आधी रात तक शहर की सड़कों पर उमड़ा रहा. राम के जयकारे और उनके गीतों ने शहर को अपनी आगोश में ले रखा था. समूचे शहर में शोभायात्राओं ने मन मोह लिया. शोभा यात्राएं संगीतमय रहीं, जिनमें लोग झूमते दिखाई दिये.
शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े और हाथी भी शामिल थेे. जिन पर बैठा संत समाज भी आकर्षण का केंद्र रहा. महिला, बच्चे, पुरुष सभी सज-धज कर शोभायात्रा देखने अपने घरों से निकले. सुखद परिदृश्य यह रहा कि अक्सर लगनेवाले जाम से शहर मुक्त रहा. शहर की सड़कों पर लाखों की भीड़ काफी नुशासित दिखी. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
पटना : रामनवमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहर के मुख्य आयोजन स्थल शहर के डाकबंगला चौराहा के पास आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए. शाम साढ़े सात बजे सीएम इस स्थल पर पहुंच गये और एक घंटे से थोड़े ज्यादा समय तक बैठे और तमाम मनोहारी झांकियों का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने कई झांकियों को सम्मानित भी किया.
झांकियों में श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धरे बच्चों का अभिवादन करते हुए उनकी आरती भी की. स्टेज पर पहुंचते ही सबसे पहले सीएम ने आम लोगों का अभिनंदन किया. कुछ देर तक प्रभु राम के भजनों का आनंद लिया. फिर इसके बाद शहर के अलग-अलग इलाके की मनोरम झांकियों का उनके सामने से गुजरने का सिलसिला शुरू हुआ. हर झांकी में लोग सीएम की तरफ पूरे जोश के साथ राम नाम का नारा लगाते हुए अभिवादन कर रहे थे.
रामभक्ति के इस सैलाब में सीएम के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उप-सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, पीएचईडी मंत्री बिनोद नारायण झा, मेयर सीता साहू, विधायक नीतिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, एमएलसी संजय म्यूख समेत अन्य सभी नेता शामिल थे.
इस स्थान पर रामनवमी का यह आयोजन लगातार 36 सालों से किया जा रहा है. पूरे शहर की करीब 40 झांकियां यहां आकर समाहित हुई और एक-एक करके अपना प्रदर्शन करते हुए स्टेज के सामने से गुजरती गयी. सभी झांकियों में महाकाव्य रामायण के अलग-अलग प्रसंगों को मनमोहक तरीके से दर्शाया गया था. किसी में लक्ष्मण रेखा को पार करती सीता, तो किसी में केवट के सरयू नदी को पार करने का दृश्य, तो किसी रामायण कीर्तन मंडली की संगीतमय प्रस्तुति देखने को मिली.
चौराहे पर इक्का-दुक्का राम भक्त पहुंच रहे थे. चारों ओर से ट्रैफिक सामान्य था, जैसे-जैसे शाम चढ़ती गयी, वैसे-वैसे झांकियां देखने वाले महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही शाम 5:15 बजे चौराहा से स्टेशन जाने और आने वाली सड़क बंद कर दी गयी. शाम 5:55 बजे पहली झांकी चौराहे से हनुमान मंदिर की ओर गुजरी. झांकी जैसे ही चौराहे पर पहुंची, तो पुष्प वर्षा के साथ जय श्रीराम की नारों से चौराहा गूंजने लगा.
गाजे-बाजे के साथ झांकियों का आना शुरू : शाम छह बजे पहली झांकी गुजरने के बाद नेताओं का आना भी शुरू हो गया. शाम 6:50 बजे गाजे-बाजे के साथ सांईं मंदिर की झांकी पहुंची, जिसमें राम धुन पर डांस करते महिला-पुरुष श्रद्धालु हनुमान मंदिर की ओर बढ़ रहे थे. इसके बाद झांकियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. सांईं मंदिर की झांकी गुजरने के बाद स्वराज युवा सेना, राजीव नगर, केसरी नगर और नेहरू नगर की झांकियां चौराहे पर पहुंची. नेहरू नगर से पहुंची झांकी में राम-सीता, हनुमान जी, भोलेनाथ और जामवंत की टोली ने को खूब आकर्षित किया.
देर रात्रि तक चौराहे पर जमे रहे श्रद्धालु : चौराहा होते हुए हनुमान मंदिर जानेवाले झांकियों व शोभायात्रा को देखने के लिए राम भक्त शाम 4:30 बजे से आने लगे थे. इसके बाद धीरे-धीरे श्रद्धालुओं का घर लौटने की सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, रात्रि के 12 बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु : श्रद्धालुओं की मनोरंजन को लेकर भव्य आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रम में पायो जी राम रतन धन पायो… जैसे गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे. वहीं, चौराहे पर आयोजित भव्य आरती देख श्रद्धालु आनंदित भी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें