28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपित एएसआई पक्ष में गवाही के लिए सूचक को दिलवा रहा धमकी

रिश्वत लेने का है आरोप मामला सिटी एसपी के पास पहुंचा पटना * रिश्वत लेने का आरोपित एएसआई संतोष कुमार चौबे सूचक नैयत अली और उनके परिवार को अपने अपराधी साथियों से धमकी दिलवा रहा है. ताकि, वह केस में गवाही देने न जाये और अगर जाये तो उसके पक्ष में ही गवाही दे. यह […]

रिश्वत लेने का है आरोप
मामला सिटी एसपी के पास पहुंचा
पटना * रिश्वत लेने का आरोपित एएसआई संतोष कुमार चौबे सूचक नैयत अली और उनके परिवार को अपने अपराधी साथियों से धमकी दिलवा रहा है. ताकि, वह केस में गवाही देने न जाये और अगर जाये तो उसके पक्ष में ही गवाही दे.
यह आरोप लगाते हुए नैयत अली व उसका पूरा परिवार शुक्रवार को सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी के कार्यालय पहुंचा और गवाही देने के दौरान सुरक्षा की गुहार लगायी. अंगरक्षक तैनात करने की भी मांग की. सिटी एसपी मध्य ने नैयत अली को गवाही के लिए सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
नैयत अली का कहना है कि अभी कोर्ट में उस केस में ट्रायल शुरू हो चुका है और उसमें गवाही होनी है. एएसआई उनकी ही सूचना पर 2016 में पकड़ा गया था. वह उस समय पीरबहोर थाने में पदस्थापित था और गनशॉप के लाइसेंस के लिए 60 हजार रुपया घूस मांग रहा था. पैसे नहीं देने पर सत्यापन नहीं करने की धमकी भी उसने दी थी. जिसकी सूचना उन्होंने निगरानी को दी थी और फिर वह पकड़ा गया था. दस मार्च को उसके घर पर भी हमला हो चुका है और गाड़ी तोड़ दी गयी थी.
नैयत अली का आरोप है कि एएसआई अपने दोस्तों के माध्यम से ही सारा खेल करवा रहा है. इस संबंध में उनकी पत्नी ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. नैयत अली अपनी ​फैमिली के साथ पटना के बिहारी साव लेन में रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें