पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम खुला पत्र लिखा है. पत्र में नयी सरकार के गठन के बाद से सहयोगी भाजपा व अन्य संगठनों द्वारा हिंसा का वातावरण बनाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शायद इसी खतरे को भांपते हुए आपने संघमुक्त भारत की बात कही थी.
यह सब समाज में ध्रुवीकरण करने और उसके आधार पर मतदान को प्रभावित कर राजनीतिक हित साधने का ही प्रयास है. इससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब और संस्कृति पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. लेकिन, नीतीश जी आपने कभी भी सार्वजनिक रूप से भाजपा की इस नीति का विरोध नहीं किया.