Advertisement
130 की स्पीड से दौड़ेगी राजधानी
पटना : पटना से दिल्ली तक का सफर करनेवाले यात्री शीघ्र ही तूफानी रफ्तार का मजा ले पायेंगे. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने पटना राजधानी एक्सप्रेस (12309/10) की गति 130 किमी प्रति घंटा करने जा रही है. रेलवे बोर्ड ने जोन को स्वीकृति दे दी है. हालांकि, आनेवाले दिनों में 160 किमी की रफ्तार से […]
पटना : पटना से दिल्ली तक का सफर करनेवाले यात्री शीघ्र ही तूफानी रफ्तार का मजा ले पायेंगे. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने पटना राजधानी एक्सप्रेस (12309/10) की गति 130 किमी प्रति घंटा करने जा रही है. रेलवे बोर्ड ने जोन को स्वीकृति दे दी है. हालांकि, आनेवाले दिनों में 160 किमी की रफ्तार से चलाने का लक्ष्य है. यह जानकारी पूमरे के महाप्रबंधक ललित चंद्रत्रिवेदी ने दी. वे पटना व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर निरीक्षण के बाद मीडिया के साथ बातचीत कर रहे थे. बातचीत में उन्होंने कहा कि ट्रेन की गति बढ़ने से यात्रियों की समय में बचत होगी.
यह सुविधा बहुत जल्द यात्रियों को मिलने जा रही है. इसकी तैयारी लगभग हो चुकी है.सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच : पूमरे के सभी ट्रेनें अब उच्च तकनीक वाले लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच के साथ रवाना होगी. रेलवे इसकी तैयारी कर रहा है. यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जोन के लिए एलएचबी कोच का निर्माण किया जा रहा है. ट्रेन समय पर चले इसको लेकर रेलवे विशेष ध्यान दे रहा है. जल्द तीसरे रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इस पर रेलवे बोर्ड का खास नजर है.
पटना : सुबह के 9:40 बजे : अचानक पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी पटना जंक्शन पहुंच गये. आनन-फानन में जो रेलकर्मी अपने कार्यालय में नहीं थे, वह तुरंत पहुंच गये, प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रैक तक साफ-सफाई होने लगी. जीएम के साथ दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर व सीनियर डीसीएम विनीत कुमार भी थे. दरअसल ललित चंद्र त्रिवेदी बुधवार को औचक निरीक्षण करने पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गये.
उन्होंने यात्रियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही वह सभी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्लेटफॉर्म व ट्रैक को साफ बताया लेकिन छत, पंखे आदि ऊपरी हिस्से में हुए गंदगी पर नाराज हुए. जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने मालखाने के ताले को उन्होंने खुलवाया व अंदर रखे सामान को बारीकी से देखा. वहीं, जीएम व डीआरएम ने वाटर वेंडिंग मशीन से खुद पानी पिया और यात्रियों को मिल रहे पानी के क्वालिटी से संतुष्ट हुए. इसके बाद सभी फूड स्टॉलों का जायजा लिया.
बातचीत के दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि पटना जंक्शन से राजेंद्र नगर टर्मिनल काफी साफ-सुथरा है. इसको देखते हुए जंक्शन पर सफाई की व्यवस्था अधिक बढ़ाने की जरूरत है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जंक्शन पर यात्री भीड़ अधिक होने के चलते यह समस्या आ रही है.
हंगामा, जाम, लाठीचार्ज से शहर अस्त-व्यस्त
राजधानी में बुधवार को पूरा दिन हंगामे और लाठीचार्ज की भेंट चढ़ गया. एक तरफ जहां कारगिल चौक पर टीईटी अभ्यर्थियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने पर पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसायीं, वहीं दूसरी ओर दारोगा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर भी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इस कारण राजधानी में दिन भर हड़कंप मचा रहा. इस अफरा तफरी के बीच सामान्य लोगों को भयंकर जाम से भी दो-चार होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement