Advertisement
आग से 30 से अधिक झोंपड़ियां जलकर राख
पटना : इंद्रपुरी रोड-15 में रेलवे लाइन के किनारे मौजूद झुग्गी-झोंपड़ियों में रविवार की दोपहर आग लग गयी. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है लेकिन अगलगी के दौरान तीन गैस रसोई गैस सिलिंडर फट गये. इससे आग ने भयावह रूप ले लिया और करीब आधे घंटे के अंदर 30 से अधिक झोंपड़ियों […]
पटना : इंद्रपुरी रोड-15 में रेलवे लाइन के किनारे मौजूद झुग्गी-झोंपड़ियों में रविवार की दोपहर आग लग गयी. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका है लेकिन अगलगी के दौरान तीन गैस रसोई गैस सिलिंडर फट गये. इससे आग ने भयावह रूप ले लिया और करीब
आधे घंटे के अंदर 30 से अधिक झोंपड़ियों का अपने आगोश में ले लिया. देखते ही देखते झोंपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. पुलिस ने तत्काल पुलिस को फोन किया. मौके पर पाटलिपुत्रा, राजीवनगर व शास्त्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची. पांच दमकल बुलाये गये. आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. करीब ढाई बजे आग पर काबू पाया गया.
अगलगी पीड़ितों को दी गयी सहायता
अगलगी की घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से तत्काल राहत सामग्री दी गयी. एसडीओ सदर भावेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान कुल 27 घरों को नौ हजार आठ सौ रुपये प्रति घर के हिसाब दिया गया है. जो राशि उनके कपड़ा, राशन व बर्तन के लिए है. स्थानीय जनप्रतिनिधि के गणना करा कर तिरपाल की भी व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement