घर में ही दंपति की खून से लथपथ लाशें मिलीं
Advertisement
बर्बरता: बिहटा में पति-पत्नी की ईंट पत्थर से कूच-कूच कर हत्या
घर में ही दंपति की खून से लथपथ लाशें मिलीं पटना/बिहटा : बिहटा थाने से चंद कदम की दूरी पर खेदलपुर के महावीर नगर मुहल्ले में स्थित मकान के कमरे के अंदर व्यवसायी दंपति सुनील सोनी (40 वर्ष) व अनिता देवी उर्फ जूली (36 वर्ष) की शनिवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घर में […]
पटना/बिहटा : बिहटा थाने से चंद कदम की दूरी पर खेदलपुर के महावीर नगर मुहल्ले में स्थित मकान के कमरे के अंदर व्यवसायी दंपति सुनील सोनी (40 वर्ष) व अनिता देवी उर्फ जूली (36 वर्ष) की शनिवार की सुबह हत्या कर दी गयी. घर में ही दंपति की खून से लथपथ लाश मिली. शव पलंग के समीप फर्श पर पड़ा मिला. पुलिस के अनुसार दोनों की हत्या ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर की गयी है. इसके अलावा लाठी-डंडे का भी प्रयोग किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी ईंट व लाठी बरामद की है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की असल जानकारी साफ हो सकेगी.
बिहटा में पति-पत्नी…
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही उक्त कमरे से एफएसएल व डॉग स्कवॉयड से जांच करायी गयी है. एफएसएल की टीम ने वहां से ब्लड के नमूने लिये हैं.
घटनास्थल से खून से सनी ईंट व लाठी बरामद, जांच जारी
सुनील सोनी मूल रूप से पालीगंज का रहने वाला था और मनेर के सराय के मेहता मार्केट में उसकी शृंगार व परचून की दुकान है. इसके अलावा सुनील जमीन के कारोबार से जुड़ा था. वह सोना व्यवसायियों का सोना भी बिहार के बाहर से लाकर सप्लाई करने का काम करता था. वह सोना व्यापार में कमीशन पर भी काम करता था.
सुनील ने बिहटा के खेदलपुर इलाके में मकान बनवाया था. इसके मकान का फर्स्ट फ्लोर अभी निर्माणाधीन है. ग्राउंड फ्लोर पर पति-पत्नी रहते थे. इसके अलावा घर में कोई नहीं रहता था. सुनील व अनिता की शादी 1996 में हुई थी, लेकिन कोई बाल-बच्चा नहीं है. सूत्रों का कहना है कि अनिता दो माह की गर्भवती भी थी. हत्या के कारणों का सटीक कारण नहीं पता चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement