पटना : गंगा व अन्य नदियों में अवैध नावों के परिचालन को रोक लगाने के लिए एक बार फिर से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर गंगा में रेंकी करनी होगी. इसके अलावा चैती छठ के दौरान गंगा में पूर्ण रूप से नावों के परिचालन को रोक दिया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में अनिबंधित नावों का परिचालन नहीं हो. और सभी अंचलाधिकारियों को घाटों पर नावों का सर्वे कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन दें.
BREAKING NEWS
चैती छठ में नहीं होगा नावों का परिचालन, रोक का निर्देश
पटना : गंगा व अन्य नदियों में अवैध नावों के परिचालन को रोक लगाने के लिए एक बार फिर से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर गंगा में रेंकी करनी होगी. इसके अलावा चैती छठ के दौरान गंगा में पूर्ण रूप से नावों के परिचालन को रोक दिया […]
जारी होगा नावों का लाइसेंस
जिलाधिकारी ने मोटरयान निरीक्षक को 139 नाव निबंधन के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया. उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी आपदा को निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन मद में जो आवंटन प्राप्त है, उसकी विधि–सम्मत निकासी करें. यदि आवश्यकता नहीं है तो उस राशि को सरेंडर करें. इसके साथ ही संपतचक, मोकामा एवं फतुहां में मृृतक परिवार के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि भुगतान करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement