फुलवारीशरीफ : तेज रफ्तार से इंडिका कार ने सड़क किनारे कचरा चुन रहे मजदूर और बाइक सवार दंपति को धक्का मार दिया. हादसे में मजदूर की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दंपति घायल हो गये. घटना के बाद चालक कार लेकर से फरार हो गया. यह घटना शुक्रवार की देर रात फुलवारीशरीफ थाने के महावीर कैंसर संस्थान के निकट हुई.
अनिसाबाद से आ रही तेज रफ्तार से इंडिका कार ने रात में कचरा चुन रहे मजदूर मो फैज (48 वर्ष) को कुचल दिया. इसके बाद भागने के चक्कर में चालक ने बाइक सवार दंपति को भी धक्का मार दिया, जिससे दोनों जख्मी हो गये. मृतक मजदूर की बेटी इशरत ने बताया कि रोज की तरह वे रात में कचरा चुनने के लिए घर इसोपुर से निकले थे. मृतक काे पां च बेटियां और एक बेटा है. मृतक मूल रूप से असम के बरपद्ता जिला के बंशीपुर का निवासी था.