23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार SSC परीक्षा : पेपर लीक! नकल करा रही वीक्षक गिरफ्तार, दो पालियों की परीक्षा स्थगित, छात्रों पर FIR

कंकड़बाग के आरएस डिजिटल में चल रही थी सीएचएसएल की परीक्ष पटना : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से आयोजित की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा सिस्टम में सेंध लगाकर परीक्षार्थी (छात्रा) को नकल कराने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. इससे परीक्षा आयोजक सकते में हैं. इस दौरान बुधवार को […]


कंकड़बाग के आरएस डिजिटल में चल रही थी सीएचएसएल की परीक्ष
पटना : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से आयोजित की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा सिस्टम में सेंध लगाकर परीक्षार्थी (छात्रा) को नकल कराने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है. इससे परीक्षा आयोजक सकते में हैं. इस दौरान बुधवार को ही परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के अंदर पेपर लीक व वीक्षक द्वारा एक छात्रा को नकल कराने का आरोप लगाते हुए केंद्र में जमकर हंगामा मचाया.
हंगामा मचा रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि दरअसल जिस कक्ष में वीक्षक नकल करा रही थीं, वहां कई दूसरे परीक्षार्थियों को भी उत्तरों की जानकारी थी. ये मामला कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित आरएस डिजिटल का है, जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में तैनात दंडाधिकारी शफी उल्लाह खान, एसएससी क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक ने पेपर लीक होने से इंकार किया है.
वहीं नकल कराने के आरोप की जांच के बाद वीक्षक व छात्रा के खिलाफ कंकड़बाग थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. हंगामे के बाद दो पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. वहीं पुलिस ने वीक्षक चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. संस्थान के प्रबंधक सुजीत कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी रवि भूषण ने इसकी पुष्टि की है.
छात्रा की नहीं की गयी जांच
सुबह पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. साथ ही परीक्षा रद्द करने की मांग की. परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के वक्त सभी परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी, लेकिन एक परीक्षार्थी (छात्रा) की जांच नहीं की गयी. उसके साथ दो-तीन अन्य छात्राएं भी थीं.
उसके बाद परीक्षा कक्ष (कंप्यूटर लैब) में उस छात्रा का कंप्यूटर तीन-चार बार बदला गया. फिर उसे उस कंप्यूटर पर बैठाया गया, जो सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर था. वहां वीक्षक द्वारा अॉनलाइन प्रश्नों को देखकर कागज पर हल करके छात्रा को नकल करायी गयी. परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा के बाद सभी परीक्षार्थियों की रफशीट जमा कर ली जाती है, लेकिन उस छात्रा की रफशीट जमा नहीं ली गयी. हंगामा कर रहे परीक्षार्थी उक्त रफशीट की फोटो कॉपी भी लिये हुए थे.
नहीं हुई अगली पाली की परीक्षा, लौटे परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद एसएससी इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक के आदेश से इस केंद्र पर बाद की पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. इस कारण दूसरी पाली (1:30 से 2:30) व तीसरी पाली (4:30 से 5:30 बजे) की परीक्षा नहीं हो सकी.
इस कारण इन पालियों की परीक्षा देने आये कई परीक्षार्थियों को लौटना पड़ा. इन दो पालियों में 345-345 परीक्षार्थी थे. बताया गया कि दोनों पालियों के परीक्षार्थियों को एसएमएस के माध्यम से परीक्षा रद्द करने संबंधी जानकारी दे दी गयी थी. आगामी दिनों में उनकी परीक्षा ली जायेगी, जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी.
कई परीक्षार्थियों के पास था जवाब
हंगामा मचा रहे छात्रों की मानें, तो वीक्षक एक परीक्षार्थी (छात्रा) को सहयोग कर रही थीं. वहीं परीक्षा कक्ष में कुछ और भी परीक्षार्थी थे, जिनके पास पहले से सवालों के जवाब मौजूद थे. उसकी सहायता से उन्होंने परीक्षा दी. परीक्षार्थी पहली पाली की परीक्षा रद्द करने की भी मांग कर रहे थे. इस वजह से अगली दो पालियों की परीक्षा स्थगित की गयी. दंडाधिकारी व पुलिस ने परीक्षार्थियों को समझा कर शांत कराया. परीक्षार्थियों ने पहली पाली की परीक्षा रद्द नहीं किये जाने की स्थिति में गुरुवार को पुन: केंद्र के सामने विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही है.
एसएससी में दूसरे के बदले परीक्षा देते गिरफ्तार
दानापुर : श्रीराम मार्केंट में वायर ऑन लाइन सेंटर पर एसएससी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को रंगे हाथ पकड़ा गया. केंद्राधीक्षक हेमचंद्र झा ने फर्जी परीक्षार्थी प्रभाकर कुमार, लखीसराय निवासी को पकड़ कर दानापुर पुलिस के हवाले किया दिया. केंद्राधीक्षक ने स्थानीय थाना में प्रभाकर के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार प्रभाकर से पूछताछ की जा रही है.
पेपर लीक का मामला नहीं : सहायक निदेशक
एसएससी इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला पेपर लीक का नहीं है. केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार किसी वीक्षक ने किसी तरह अॉनलाइन प्रश्नों को देख लिया था. उसे कागज पर हल करके एक छात्रा को परीक्षा में सहयोग किया जा रहा था.
स्थिति को देखते हुए पहली पाली के बाद दो पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी. यह परीक्षा आगामी दिनों में ली जायेगी, जिसकी सूचना परीक्षार्थियों को दे दी जायेगी. इस मामले में वीक्षक व छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच चल रही है. इसमें जो लोग भी दोषी पाये जायेंगे, कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें