Advertisement
सब्जी में निकला कीड़ा, नर्सिंग स्कूल में छात्राओं का हंगामा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को नर्सिंग छात्रवास में हंगामा मचाया. दरअसल मामला यह है कि भोजन के दरम्यान जब खाना परोसा गया, तो सब्जी में कीड़ा निकल आया. सोमवार की रात हुई घटना के बाद पीड़ित छात्राएं प्राचार्या के पास पहुंचीं और शिकायत दर्ज […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल स्थित नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को नर्सिंग छात्रवास में हंगामा मचाया. दरअसल मामला यह है कि भोजन के दरम्यान जब खाना परोसा गया, तो सब्जी में कीड़ा निकल आया. सोमवार की रात हुई घटना के बाद पीड़ित छात्राएं प्राचार्या के पास पहुंचीं और शिकायत दर्ज करायी. इधर, छात्रवास की दूसरी छात्राओं ने भी सब्जी में मिले कीड़ा के बाद खाना छोड़ कर हंगामा करने लगीं.
छात्राओं का कहना था कि पुराने संचालक से खाना बनवाया जाये क्योंकि जब सब्जी में कीड़ा मिला तो दूसरी सब्जी बनाने के लिए कहा गया, तो संचालक ने सब्जी बनाने के बदले धमकी देना आरंभ कर दिया. इसके बाद छात्राओं ने हंगामा किया.
हालांकि, बाद में दूसरी सब्जी संचालक ने बनायी. हंगामे पर उतरी छात्रओं का कहना था कि जो पुराना रसोईया है, उससे ही खाना बनवाया जाये. इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ बैद्यनाथ मिश्र का कहना है कि पुराने कुक को हटा दिया गया है. घटना की जानकारी प्राचार्या से ली जा रही है. इसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement