Advertisement
गांधी सेतु पर रहा वाहनों का दबाव, लगता रहा जाम
एक लेन पर हो रहा परिचालन, रोक-रोक कर दोनों तरफ से निकाले जा रहे थे वाहन पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर रविवार की रात से वाहनों का दबाव कायम है, दरअसल हाजीपुर की तरफ पाया संख्या आठ पर चैंबर का ढक्कन हट जाने की स्थिति में […]
एक लेन पर हो रहा परिचालन, रोक-रोक कर दोनों तरफ से निकाले जा रहे थे
वाहन
पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर रविवार की रात से वाहनों का दबाव कायम है, दरअसल हाजीपुर की तरफ पाया संख्या आठ पर चैंबर का ढक्कन हट जाने की स्थिति में चल रहे मरम्मत कार्य को लेकर पूर्वी लेन पर वाहनों को रोक-रोक कर धीरे-धीरे निकाला जा रहा है. इस वजह से जाम की समस्या हो गयी. सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ से चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पूर्वी पर हो रहा है.
उस पर इस घटना के बाद वहां पर वाहनों को रोक कर हाजीपुर से पटना आने वाले व पटना से हाजीपुर जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर परिचालन कराया जा रहा था.
यह स्थिति सोमवार की दोपहर दो बजे तक लगभग कायम रही. इस दरम्यान टीम की ओर से मरम्मत कार्य कराये जाने के बाद वाहनों का परिचालन दोपहर बाद सामान्य होने लगा. स्थिति यह थी कि सेतु पर तकनीकी गड़बड़ी व होली में गांव गये लोगों के लौटने की वजह से वाहनों का बढ़े दबाव से जाम की स्थिति कायम थी. सेतु पर रूक-रूक कर जाम की स्थिति पटना से हाजीपुर की ओर जाने वाले व हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर अधिक थी, इधर छोटे वाहन हाजीपुर से पीपा के रास्ते पटना आ रहे थे. ऐसे में गांधी सेतु के नीचे गायघाट के पास भी वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में जाम की समस्या बन गयी थी.
बताते चलें कि सेतु को संजीवनी देने के लिए निर्माण कंपनी सेतु के कटिंग का कार्य कराने के साथ सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य सेतु के पश्चिमी लेन पर कराया जा रहा है. इस वजह से वाहनों के परिचालन मात्र एक लेन पूर्वी पर हो रहा है. पूर्वी लेन पर ही रविवार की रात पाया संख्या आठ पर तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थी. पुलिसकर्मिर्यो की मानें तो गड़बड़ी वाले स्थान के बगल से वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे एक-एक तरफ से वाहनों को छोड़ कराया जा रहा था. जिससे यह स्थिति बनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement