Advertisement
जवान पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पंचशिव मंदिर के पास क्वीक मोबाइल जवान अमरेश कुमार को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें कन्हैया उर्फ शाहरुख खान और संटू वर्मा शामिल हैं. इनके पास से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं […]
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पंचशिव मंदिर के पास क्वीक मोबाइल जवान अमरेश कुमार को गोली मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें कन्हैया उर्फ शाहरुख खान और संटू वर्मा शामिल हैं.
इनके पास से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. वहीं शंकर की तलाश की जा रही है. यहां बता दें कि अमरेश गुरुवार की रात कंकड़बाग के पोस्टल पार्क में एक लड़के को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. घायल लड़के का नाम चुन्नू है, जिसका इलाज अभी भी पीएमसीएच में ही चल रहा है. उस केस में पकड़े गए अपराधी भल्लू के बयान से पता चला कि उस कांड में शंकर और शाहरुख खान शामिल थे. कंकड़बाग के क्विक मोबाइल अमरेश को गस्ती के दौरान अचानक उसी शंकर और शाहरुख से भिड़ंत हो गई. शंकर किसी लड़की के साथ था. फिर भी अमरेश ने उसे रोका और उसे सर्च करने की कोशिश कर ही रहा था.
इसी बीच अपराधियों ने अमरेश पर हमला कर दिया इसके बाद लड़खड़ाए अमरेश ने अपराधियों को धर दबोचा जिसके पश्चात अपराधियों ने अपनी जान बचाने के लिए अमरेश के ऊपर गोली चला दी. जिसमें अमरेश बुरी तरह से घायल हो गया. तभी से उसका इलाज चल रहा है. वहीं शंकर की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement