23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर लौट रहे पांच लोगों की मौत बाढ़ में हादसा

बाढ़ : बाढ़ में भदौर थाने के लालपुरा गांव के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 लोग जख्मी हो गये. हादसा लालपुरा गांव के पास बाढ़ शहरी सरमेरा पथ पर शुक्रवार की रात में हुई. सभी लोग बाढ़ के उमानाथ घाट पर एक महिला के शव का दाह-संस्कार करने […]

बाढ़ : बाढ़ में भदौर थाने के लालपुरा गांव के पास सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 लोग जख्मी हो गये. हादसा लालपुरा गांव के पास बाढ़ शहरी सरमेरा पथ पर शुक्रवार की रात में हुई. सभी लोग बाढ़ के उमानाथ घाट पर एक महिला के शव का दाह-संस्कार करने के बाद कमांडर जीप से अपने गांव लौट रहे थे.

हादसे में मारे गये लोगों में मृत महिला के पुत्र जनार्दन शर्मा, दामाद और एक निकटतम रिश्तेदार भी शामिल हैं. सभी शवों का पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के अरियरी थाने के डीहा गांव निवासी जनार्दन शर्मा की मां के शव का दाह-संस्कार करने के लिए दो दर्जन ग्रामीण बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर में आये थे. अंतिम संस्कार करने के बाद रात करीब आठ बजे बाढ़ शहरी सरमेरा पथ पर कमांडर जीप से लौट रहे थे.

इसी दौरान लालपुरा गांव के पास टर्निंग होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इसके कारण जीप सड़क से नीचे करीब 20 फुट गहरे खड्डे में कई बार पलटी खाते हुए गिर गयी. इस दौरान जीप की छत और अंदर बैठे हुए 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीण और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जीप को किसी तरह साइड कर सभी घायलों को

एक ही घर की तीन महिलाओं
का उजड़ा सुहाग :
दाह-संस्कार कर…
बाहर निकाला और देर रात को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
चालक के नशे में होने का आरोप : हादसे के बाद जीप चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है. जीप को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
हादसों के लिए बदनाम है यह स्थान : लालपुरा गांव के पास अंधा मोड़ साबित हो चुके इस जगह पर आये दिन हादसे हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान काफी घुमावदार है. इसके कारण बाहर से आये चालकों को अपने वाहनों की रफ्तार नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग ने यहां कोई भी यातायात संकेत नहीं दिया है. ग्रामीणों ने इस मोड़ के पास सुरक्षा उपाय करने की भी मांग की है.
मृतकों में तीन शेखपुरा के
1. जनार्दन शर्मा (35 वर्ष), पिता स्वर्गीय धानों मिस्त्री, डीहा, अरियरी, शेखपुरा
2.सुरेंद्र मिस्त्री (उम्र 35 वर्ष), पिता स्वर्गीय परमेश्वर मिस्त्री), डीहा, अरियरी, शेखपुरा
3.जवाहर साहू (उम्र 55 वर्ष), पिता स्वर्गीय दुखन साह, डीहा, अरियरी, शेखपुरा
4.संदीप कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता देवेंद्र मिस्त्री, पंजाबी मोहल्ला, लखीसराय
5. छोटेलाल मिस्त्री (उम्र 50 वर्ष) पिता स्वर्गीय हरिलाल मिस्त्री,जोटा, काशीचक, जिला नवादा)
ये हुए घायल
कालीचरण (55 वर्ष), कारू महतो (54 वर्ष) , द्वारिका (70 वर्ष), गणेश शर्मा (45 वर्ष) , मंटू शर्मा (27 वर्ष), मकेश्वर मिस्त्री (45 वर्ष), पवन (22 वर्ष), राजेश शर्मा (35 वर्ष), मथुरा मिस्त्री (70 वर्ष), छोटेलाल (45 वर्ष), रामचंद्र मिस्त्री (45 वर्ष), ओमप्रकाश शर्मा (65 वर्ष), राजेश शर्मा (35 वर्ष), रविंदर (45 वर्ष) और दीना मिस्त्री (65 वर्ष).
बॉक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें