फुलवारीशरीफ : जानीपुर थाने में पदस्थापित दारोगा होली के दिन नशे में इतने धुत थे कि वे वर्दी की मर्यादा न रख सके अैर डांस करना शुरू कर दिया. किसी ने उनका डांस करता हुआ वीडियो बना लिया और प्रभारी एसएसपी को भेज दिया. इसके बाद प्रभारी एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानेदार को जांच करने को कहा. इसके बाद थानेदार ने दारोगा की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की, तो पाया कि दारोगा शराब पी रखी है. इसके बाद दारोगा को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि होली को लेकर दारोगा मदन मोहन झा की नेहोरा गांव में ड्यूटी लगायी गयी थी. इसी दौरान उसने शराब पी ली और डांस करने लगा. किसी ने उसका वीडियो बना कर प्रभारी एसएसपी को भेज दिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.