36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : आभूषण की तीन दुकानों पर इनकम टैक्स का सर्वे

मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को आभूषण की तीन दुकानों का सर्वे किया. नये संयुक्त आयकर आयुक्त पीटी भूटिया के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश रंजन के नेतृत्व में 30 अधिकारी व कर्मचारी ने मंडी में पहुंच तीनों दुकानों का सर्वे किया. तीनों ज्वेलर्स के खाता-बही व बैंक पासबुक की […]

मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार को आभूषण की तीन दुकानों का सर्वे किया. नये संयुक्त आयकर आयुक्त पीटी भूटिया के निर्देश पर सहायक आयकर आयुक्त कुमार राकेश रंजन के नेतृत्व में 30 अधिकारी व कर्मचारी ने मंडी में पहुंच तीनों दुकानों का सर्वे किया.
तीनों ज्वेलर्स के खाता-बही व बैंक पासबुक की जांच देर शाम तक जारी थी. टीम ने तीनों दुकानदारों से नोटबंदी के समय की गयी बिक्री से संबंधित लेन-देन की सारे कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.नेपाल के रास्ते आनेवाले सोना से संबंधित जानकारी कस्टम विभाग से मांगी गयी है.
बताया जाता है कि अधिकतर ज्वेलर्स अपना इनकम 15 लाख से कम दिखा बाद में आयकर रिटर्न फाइल करते हैं. इसी क्रम में विभाग ने उत्तर बिहार के 11 जिलों में ऐसे 158 ज्वेलर्स को चिह्नित किया. उनके रिटर्न की जांच करने पर पाया गया है कि वे अपनी सही बिक्री का मात्र साठ प्रतिशत या उससे कम इनकम दिखा रहे हैं.
मुजफ्फरपुर में 26, पूर्वी चंपारण में 18, पश्चिमी चंपारण में 21, गोपालगंज में 14, सीवान में 18, छपरा में 10, समस्तीपुर में 18, दरभंगा में 14, मधुबनी में 8, सीतामढ़ी में 7 व शिवहर में 4 व्यवसायियों की पहचान की गयी है. यह सभी बहुत कम एडवांस टैक्स जमा करते हैं. छापेमारी टीम में आयकर अधिकारी विनोद कुमार, कौशल मिश्रा, संजय वर्मा, ध्रुव, अनोज सिंह, आयकर निरीक्षक राजेश कुमार, उमाशंकर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें