15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इंटर का मूल्यांकन पांच से 15 तक, नालंदा में सर्वाधिक 08 परीक्षार्थी पकड़ाये

पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा छठे दिन मंगलवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी नकल करने के दौरान निष्कासित किये गये. कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या शेखपुरा जिला में […]

पटना : बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा छठे दिन मंगलवार को राज्य के सभी 1426 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. कड़ी सुरक्षा के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थी नकल करने के दौरान निष्कासित किये गये. कदाचार के आरोप में पकड़े गये परीक्षार्थियों की संख्या शेखपुरा जिला में सर्वाधिक 04 रही. दूसरी ओर आठ जिलों में परीक्षार्थी के बदले दूसरे लोग परीक्षा दे रहे 22 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. यह जानकारी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी.
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी केंद्रों पर पूरी सख्ती के बीच परीक्षा कदाचारमुक्त ली गयी है. दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय मातृभाषा के तहत चार विषय संस्कृत , अरबी, फारसी व भोजपुरी विषय की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में भाषा विषय में अरबी में 134 भोजपुरी में 70 , हिंदी में 1,27,250 , फारसी में 34 व संस्कृत में 7,70, 931 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
द्वितीय पाली में भी द्वितीय भारतीय भाषा के तहत हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत , अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से किसी एक भाषा तथा गैरहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा हुई. हिंदी में 1,22,197 परीक्षार्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था. फारसी में 43, संस्कृत में 7, 45,633 , भोजपुरी में 187 व अरबी में 103 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. पटना जिला में प्रथम पाली में 312 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें