Advertisement
तीन टीसी ने यात्रियों से की अवैध वसूली
खगौल : दानापुर रेलवे स्टेशन पर टीसी द्वारा रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को दानापुर स्टेशन पर कार्यरत तीन टीसी ने छह यात्रियों पूर्णिया के जनकपुरी व कजहा निवासी मो शबाब, मो साजिद, मो बारीक, मो परवेज, मो फजू व मो बबलू से अवैध रूप से […]
खगौल : दानापुर रेलवे स्टेशन पर टीसी द्वारा रिश्वत लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को दानापुर स्टेशन पर कार्यरत तीन टीसी ने छह यात्रियों पूर्णिया के जनकपुरी व कजहा निवासी मो शबाब, मो साजिद, मो बारीक, मो परवेज, मो फजू व मो बबलू से अवैध रूप से 600 रुपये की वसूली की. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कांत चंदा ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर टीसी कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार व राजू के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ितों ने बताया कि रविवार को गांव से
संघमित्रा एक्सप्रेस से बेंगलुरु जाने के लिए दानापुर आये थे. बाजार में ऑटो से उतर कर गलती से वोटिकट बुकिंग की तलाश में प्लेटफॉर्म पर पहुंच गये. वहां ड्यूटी में मौजूद तीन टीसी ने उनको पकड़ लिया और कार्यालय में ले जाकर डरा- धमका कर जुर्माना की मांग करने लगे.
जब हमने उन्हें पैसा नहीं दिया तो उन्होंने कार्यालय के अंदर वाले कमरे में जबरन घुसा कर बाहर से कुंडी बंद कर करीब डेढ़ घंटे तक बैठाये रखा. बाद में हमलोगों को बाहर निकाल कर जबरन 600 रुपए ले लिए जब उनसे जुर्माना का कारण व रसीद मांगी तो भगा दिया. मामले को लेकर रेल पुलिस के आलाधिकारी से शिकायत किया फिर दानापुर जीआरपी में मामला दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement