23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दहेज नहीं मिला तो दोस्तों से मिलने का बहाना बना दूल्हा मंडप से हुआ फरार, बरात पहुंची हवालात

बख्तियारपुर/ मोकामा : तीन लाख रुपये की खातिर दूल्हा विवाह मंडप से फरार हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वर पक्ष को दबोच कर हवालात पहुंचा दिया. यह घटना सालिमपुर थाना के गत अलीपुर बिहटा गांव में शनिवार की देर रात हुई. वरमाला के समय दुल्हन को कुरूप बता दहेज की मांग शुरू हो गयी. […]

बख्तियारपुर/ मोकामा : तीन लाख रुपये की खातिर दूल्हा विवाह मंडप से फरार हो गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वर पक्ष को दबोच कर हवालात पहुंचा दिया. यह घटना सालिमपुर थाना के गत अलीपुर बिहटा गांव में शनिवार की देर रात हुई.
वरमाला के समय दुल्हन को कुरूप बता दहेज की मांग शुरू हो गयी. दुल्हन के पिता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जतायी. इससे नाराज होकर दूल्हा सुनील चौधरी अपने दोस्तों से मिलने का बहाना बनाकर फरार हो गया. थोड़ी देर तक इंतजार के बाद वधू पक्ष ने दूल्हे को खोजना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.
बिना शादी रचाये दूल्हा के फरार होने से गांव के लोग उग्र हो गये. उन्होंने दूल्हे के पिता, जीजा व अन्य परिजनों को घेरकर जलील किया. वहीं, दूल्हे को शीघ्र वापस करने का दबाव बनाया. इसके बावजूद भी दूल्हा शादी मंडप पर वापस नहीं लौटा. कुछ देर तक मनाने के बाद जब बात नहीं बनी तो ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाकर दूल्हे के परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने जानकारी दी कि वधु पक्ष का बयान दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पटना की कच्ची दरगाह से अलीपुर बिहटा आयी थी बरात
पटना के कच्ची दरगाह मुहल्ले से अलीपुर बिहटा गांव बरात आयी थी. बिटिया की शादी को लेकर गांव में खुशी का माहौल था. गांव के लोग बरातियों की खातिरदारी में जुटे थे, लेकिन दूल्हा के भागते ही स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. बैंड–बाजा समेत बरातियों को खदेड़कर थाने पहुंचा दिया गया.
बताया जा रहा है कि अशोक चौधरी ने अपनी पुत्री सुधा का विवाह पटना के कच्ची दरगाह मुहल्ले में विशेश्वर चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी से तय किया था. सुनील एक निजी बैंक का कर्मचारी है. वधु पक्ष ने अपनी हैसियत के मुताबिक ढाई लाख का उपहार भी वर पक्ष को दिया. इसके बावजूद वर पक्ष के लोग तीन लाख रुपये देने के बाद विवाह मंडप तक लड़के के जाने की बात कहने लगे, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. तब तक वरमाला की रस्म पूरी हो चुकी थी, लेकिन शादी की रस्म के लिए महिलाएं मंडप पर दूल्हे का इंतजार करती रह गयीं.
सामाजिक स्तर पर समझौते का प्रयास: थानेदार के अनुसार दूल्हे की तलाश की जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. इधर, सामाजिक स्तर पर भी दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास जारी था. वर पक्ष के लोग दूल्हे को वापस बुलाकर शादी कराने की बात कह रहे थे. इसमें वधु पक्ष के लोग भी सहमत दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें