Advertisement
बंद होगा दानापुर कैंट का सार्वजनिक मार्ग
पटना : दानापुर कैंट से जाने वाले दो सार्वजनिक रास्ते बंद होंगे. इन सार्वजनिक रास्तों से जाने वाले ग्रामीणों के लिए नयी सड़क बनेगी. नये मार्ग का मसौदा एक सप्ताह में तैयार होगा. उसके अनुसार नयी सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए ग्रामीणों से दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी को बात कर नये वैकल्पिक रास्ते के लिए रिपोर्ट […]
पटना : दानापुर कैंट से जाने वाले दो सार्वजनिक रास्ते बंद होंगे. इन सार्वजनिक रास्तों से जाने वाले ग्रामीणों के लिए नयी सड़क बनेगी. नये मार्ग का मसौदा एक सप्ताह में तैयार होगा. उसके अनुसार नयी सड़क बनायी जायेगी. इसके लिए ग्रामीणों से दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी को बात कर नये वैकल्पिक रास्ते के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि वर्षों से दानापुर कैंटोमेंट के बीच दो सार्वजनिक रास्ता है. जिसका उपयोग प्रमुख रूप से हथियाकांध, सराय, कठौतिया, हनुमानगंज, चांदमारी एवं लोदीपुर आदि गांव के लोग करते हैं. अब वो कैंट के फायरिंग रेंज में होने के कारण बंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि आर्मी के रास्ता बंद करने के निर्देश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मामला हाइकोर्ट में जाने के बाद कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय को एक कमेटी गठित कर तीन महीने के अंदर मामले के हल करने का आदेश दिया था.
रक्षा मंत्री ने एक कमेटी में सेना के पदाधिकारी एवं सामान्य प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे. कमेटी ने अनुशंसा की थी कि ग्रामीणों द्वारा प्रयोग किये जा रहे रोड दोनों रोड, जो सेना के फायरिंग रेंज और ट्रेनिंग सेंटर के बीच से गुजरती है. रास्ता को तीन अगस्त 2019 तक बंद किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement