Advertisement
चाचा ने की थी बच्चे की हत्या, तीन गिरफ्तार
संपत्ति विवाद में दिया था घटना को अंजाम बख्तियारपुर /मोकामा : सालिमपुर के काला दियारा में 12 वर्षीय सतीश की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अहम खुलासा किया. संपत्ति विवाद में चचेरे चाचा ने मिल कर ही गला काट कर बच्चे को मार डाला था. वहीं, मामला भटकाने के लिए शव गांव से […]
संपत्ति विवाद में दिया था घटना को अंजाम
बख्तियारपुर /मोकामा : सालिमपुर के काला दियारा में 12 वर्षीय सतीश की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अहम खुलासा किया. संपत्ति विवाद में चचेरे चाचा ने मिल कर ही गला काट कर बच्चे को मार डाला था. वहीं, मामला भटकाने के लिए शव गांव से थोड़ी दूर रैंची के खेत में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपित चचेरे चाचा अशोक कुमार, अनिल कुमार और प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं , आरोपित प्रेम के घर से खून से सना कपड़ा, ब्लेड आदि सामान बरामद किया गया है. हत्या में प्रयुक्त सामान एक बक्से में छिपा कर रखा गया था. बाढ़ में प्रेस वार्ता में बाढ़ एएसपी मनोज तिवारी ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए विशेष टीम गठित की गयी थी.
इसमें सर्किल इंस्पेक्टर धीरेंद्र पांडे, सालिमपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी शमिल थे. टीम ने घटनास्थल से मिले सुराग पर कांड के तह तक जाने के प्रयास में जुटी थी. इसमें पुलिस को कामयाबी मिल गयी. मृतक सतीश के पिता त्रिभुवन शर्मा और उनके चचेरे भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद कई वर्षों से चल रहा था. इसी बात को लेकर आरोपितों ने बच्चे की हत्या की साजिश की. वहीं, भोज खाने जा रहे बच्चे को विश्वास में लेकर गांव से बाहर ले गये और हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement