Advertisement
एग्रो बिहार में किसानों को मिल रही कृषि यंत्रों की जानकारी
पटना : एग्रो बिहार किसानों को भा रहा है. वजह, किसानों को एक ही जगह कृषि यंत्र भी मिल रहा है और तकनीकी जानकारी भी. राज्य भर के किसान यहां पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को मेले में पटना, जहानाबाद, मधेपुरा, नवादा, रोहतास, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, चंपारण व किशनगंज जिले के किसानों ने भाग लिया. मेले […]
पटना : एग्रो बिहार किसानों को भा रहा है. वजह, किसानों को एक ही जगह कृषि यंत्र भी मिल रहा है और तकनीकी जानकारी भी. राज्य भर के किसान यहां पहुंच रहे हैं.
शुक्रवार को मेले में पटना, जहानाबाद, मधेपुरा, नवादा, रोहतास, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, चंपारण व किशनगंज जिले के किसानों ने भाग लिया. मेले में किसानों के बीच 56 कंबाइन हार्वेस्टर, 60 रीपर कम बाइंडर, 16 पावर टीलर, 246 रोटावेटर, 3 लैंड लेजर लेवलर, 175 थ्रेसर, 59 स्ट्रा/सेल्फ रीपर, 88 चैफकटर, 9 मिनी रबर राइस मिल, 11 कल्टीवेटर, 197 पम्पसेट, 7 डीस्कहैरो, 85 पावर स्प्रेयर, 3 जीरोटिलेज, 20 पावर बिडर आदि कृषि यंत्रों के क्रय पर 6,48,79,500 रुपये अनुदान के रूप में वितरित किये गये. शुक्रवार को मेले में राज्य भर से 15 हजार से अधिक किसान व आगन्तुक आये.
मेला-सह-प्रदर्शनी में विभिन्न कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा अपने कृषि यंत्र का प्रदर्शन किया गया. कृषक अपनी पसंद से इन कृषि यंत्रों का क्रय सरकार द्वारा अनुदानित दर पर कर रहे हैं.
मेला परिसर में संचालित किसान पाठशाला में प्रतिभागी किसानों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय, भागलपुर के वैज्ञानिकों द्वारा फसलों की बोआई के बाद कटाई, दौनी और उसके प्रसंस्करण से संबंधित कृषि यंत्रों की जानकारी, उपयोगिता व उनके प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement