Advertisement
स्वच्छता को लेकर निरीक्षण कर रही है टीम, अधिकारी को मालूम ही नहीं
मेयर सीता साहू ने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य से बात हुई शहर की साफ-सफाई का मूल्यांकन कर देगी रिपोर्ट पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंची और निगम प्रशासन को बताये बिना शहर का स्थल निरीक्षण किया. हालांकि, निगम प्रशासन सुबह से लेकर शाम तक केंद्रीय टीम के […]
मेयर सीता साहू ने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य से बात हुई
शहर की साफ-सफाई का मूल्यांकन कर देगी रिपोर्ट
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को केंद्रीय टीम पटना पहुंची और निगम प्रशासन को बताये बिना शहर का स्थल निरीक्षण किया. हालांकि, निगम प्रशासन सुबह से लेकर शाम तक केंद्रीय टीम के आने का इंतजार करते है, लेकिन टीम निगम मुख्यालय नहीं पहुंची. मेयर सीता साहू ने बताया कि केंद्रीय टीम के सदस्य से बात हुई है और स्थल निरीक्षण की बात स्वीकार किया.
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थल निरीक्षण पर 14 सौ अंक निर्धारित किया गया है. स्थल निरीक्षण में चलंत शौचालय, सार्वजनिक स्थल पर शौचालय व ट्वायलेट की स्थित, शहर की साफ-सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन, मृत पशुओं के दाह संस्कार की व्यवस्था देखेंगे. इसके बाद मूल्यांकन के बाद अंक दिया जायेगा. निगम प्रशासन ने बताया कि केंद्रीय टीम की आने की संभावना को देखते हुए नियमित कचरे का उठाव, कूड़ा प्वाइंट पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि की व्यवस्था की गयी है. वहीं, केंद्रीय टीम स्थल निरीक्षण कर रही है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement