Advertisement
लल्लन वर्मा ही बेचता था आईटीआई पेपर, हुई पुष्टि
पटना : आईटीआई पेपर लीक मामले में एसआईटी को इंस्ट्रक्टर लल्लन वर्मा का एंड्रॉयड मोबाइल फोन अब तक नहीं मिल सका है. उसने मोबाइल फोन का कहां फेंक दिया है, इसकी पड़ताल की जा रही है. उसके लैपटॉप की भी तलाश की जा रही है. एसआईटी लल्लन वर्मा को रिमांड पर लेकर मोबाइल फोन, लैपटॉप […]
पटना : आईटीआई पेपर लीक मामले में एसआईटी को इंस्ट्रक्टर लल्लन वर्मा का एंड्रॉयड मोबाइल फोन अब तक नहीं मिल सका है. उसने मोबाइल फोन का कहां फेंक दिया है, इसकी पड़ताल की जा रही है.
उसके लैपटॉप की भी तलाश की जा रही है. एसआईटी लल्लन वर्मा को रिमांड पर लेकर मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य मुख्य बिंदुओं पर पूछताछ की तैयारी में है. फिलहाल कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन दे दिया गया है. बहुत जल्द लल्लन वर्मा और विश्वजीत राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
दो तरह से करता था सेटिंग : आईटीआई के पेपर लीक होने के बाद लल्लन वर्मा परीक्षा से पहले पेपर को हासिल कर लेता था. इसके बाद दो तरह से सेटिंग कर बेचता था. एक तो सीधे छात्रों से मोटी रकम में सौदा कर पेपर बेच देता था. कुछ छात्रों के अभिभावक भी लल्लन वर्मा के संपर्क में थे.
वह भी पेपर खरीदते थे. दूसरी सेटिंग निजी आईटीआई के संचालकों से होती थी. यह बड़ी डिलिंग होती थी. इसमें कॉलेज संचालक मोटी रकम लेकर पेपर लेता था और छात्रों से परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसा वसूल करता था. पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर ली है कि लल्लन वर्मा पेपर बेचता था.
वीडियो क्लिप की होगी एफएसएल जांच
आईटीआई पेपर लीक मामले में कुछ ऑडियो और वीडियो क्लिप भी पुलिस के हाथ लगे हैं जिसमें सीधे पेपर को लेकर सौदा की बात है. पूरी रिकॉर्डिंग सुनने को बाद पुलिस ने इसे सबूत के तौर पर रख लिया है.
अब इसको एफएसएल में जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि सौदा करने वाले जिन लोगों पर शक है, क्या वही लोग हैं या फिर क्लिप फर्जी है. शायद इसी वजह से पुलिस उन लोगों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है जिनके सेटिंग में शामिल हाेने की बात सामने आयी है. नवादा के एक शख्स ने पुलिस की मदद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement