Advertisement
रिसेप्शन में फायरिंग, छात्र जख्मी
बाढ़ : थाना रोड में सवेरा मोड़ के पास मंगलवार की देर रात शादी की रिसेप्शन समारोह में राइफल से चली गोली 22 साल के युवक की पीठ में लग गयी. इसके बाद हड़कंप मच गया. बाद में जख्मी युवक को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर […]
बाढ़ : थाना रोड में सवेरा मोड़ के पास मंगलवार की देर रात शादी की रिसेप्शन समारोह में राइफल से चली गोली 22 साल के युवक की पीठ में लग गयी. इसके बाद हड़कंप मच गया. बाद में जख्मी युवक को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे पटना में भर्ती कराया गया.
जख्मी युवक का नाम गौतम बताया जा रहा है. वह छात्र है. जानकारी के अनुसार देर रात को कॉलोनी में शादी का रिसेप्शन हो रहा था. इसी दौरान कुछ युवक नृत्य कर रहे थे. बताया जाता है कि लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग की जा रही थी. इसी में एक गोली समारोह में खड़े गौतम की पीठ में लगी. इस संबंध में बाढ़ के थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर गयी थी, लेकिन जख्मी युवक को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है.गोली किस हालत में चली इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल जख्मी के बयान का इंतजार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement