पटना : नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि सूबे के शहरों के समुचित विकास के लिए विभाग में शीघ्र ही तकनीकी कोषांग का गठन किया जायेगा. विभाग के अधीन कार्यरत एजेंसियों को एक बैनर के नीचे लाकर काम कराने का प्रस्ताव है.
प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति के यहां भेजा जायेगा. सुरेश शर्मा और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. शर्मा ने कहा कि नगर परिषद, नगर पंचायत, नगर निगम में पद सृजन की व्यवस्था की जा रही है. आरा शहर में 7000 स्ट्रीट लाइट लग गयी है. जल्द ही इसे चालू कर दिया जायेगा. अगले डेढ़ से दो महीने में पटना के 30 हजार और मुजफ्फरपुर शहर में पांच हजार स्ट्रीट लाइट लग जायेंगी.