बिहार को बनायेंगे तंबाकू मुक्त प्रदेश : मंगल पांडेय
Advertisement
तंबाकू नियंत्रण में बिहार ने लगायी लंबी छलांग, 50 फीसदी की कमी
बिहार को बनायेंगे तंबाकू मुक्त प्रदेश : मंगल पांडेय पटना : बिहार ने तंबाकू नियंत्रण में लंबी छलांग लगायी है. पिछले सात वर्षों के दौरान बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में 50 फीसदी की कमी आयी है. 2010 में 53.5 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते थे, जो 2017 में घटकर 25.9 […]
पटना : बिहार ने तंबाकू नियंत्रण में लंबी छलांग लगायी है. पिछले सात वर्षों के दौरान बिहार में तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में 50 फीसदी की कमी आयी है. 2010 में 53.5 प्रतिशत लोग तंबाकू का सेवन करते थे, जो 2017 में घटकर 25.9 प्रतिशत हो गया. वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार बिहार में तंबाकू सेवन में 27.6 प्रतिशत की कमी आयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार को तंबाकू मुक्त प्रदेश बनाने की पहल करेंगे. एक तय समय सीमा के भीतर इस पर काम होना चाहिए. पांडेय शनिवार को वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण के आंकड़ों का विमोचन के बाद आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
कार्यशाला का आयोजन राज्य स्वास्थ्य समिति व सीड्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार को तंबाकू मुक्त प्रदेश बनाना है और इसमें सभी का सहयोग चाहिए. राज्य सरकार तंबाकू के खिलाफ जागरूकता अभियान को और अधिक बेहतर तरीके से क्रियान्वित करेगी, ताकि इसके दुष्परिणामों से लोग बचें और तंबाकू मुक्त बिहार का सपना जल्द साकार हो. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 34 साल पहले सिगरेट छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि बिहार में तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों की संख्या में 27.6 प्रतिशत की कमी आयी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि धूम्रपान करने वालों की संख्या में 9.1 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. इसको जड़ से मिटाने की आवश्यकता है. सरकार तंबाकू नियंत्रण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, ताकि लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में पता चले. देश में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 रोगी तंबाकू सेवन के कारण मरते हैं. 90 प्रतिशत मुंह का कैंसर तंबाकू सेवन के कारण होता है.
तंबाकू का अब कम उपयोग कर रहे हैं युवा
सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने कहा कि युवाओं के बीच तंबाकू का उपयोग काफी कम हो गया है. 2009-10 के आंकड़ों के अनुसार बिहार में 14.2 प्रतिशत वयस्क धूम्रपान करते थे, जो घटकर 5.1 प्रतिशत हो गया है. धूआं रहित तंबाकू का उपयोग 48.7 से घटकर 23.5 प्रतिशत हो गया है.
राज्य में 20.4 प्रतिशत वयस्क खैनी एवं 4.2 प्रतिशत वयस्क बीड़ी धूम्रपान करते हैं. इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह अपर निदेशक संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार अरुण कुमार झा, टाटा संस्थान के प्रतिनिधि डाॅ टी सुंदरमण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement