पटना : सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रशिक्षण प्रबंध संस्थान में शुरू हुई. पूरे देश से 250 प्रतिनिधि इस बैठक में भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोतिंद्र भाई मेहता ने कहा कि सहकारिता के जरिये समाज की तरक्की हो सकती है. सहकार भारती के अध्यक्ष दीपक चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया. राष्ट्रीय महामंत्री उदय जोशी ने विस्तार से उद्देश्यों व कार्यक्रमों की जानकारी दी.
उन्होंने सहकारिता क्षेत्र की कठिनाइयों और सहकार भारती द्वारा उसके समाधान की भी बात कही. सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों को अम्ब्रेला ऑर्गेनाइजेशन खड़ा करने की अनुमति मिलनी चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा को-आॅपरेटिव के साथ ही देश के सभी राज्यों को सहकारिता विकास के लिए नीति बनानी चाहिए.
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने कार्यकर्ता निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण करने के लिए श्रेष्ठ एवं प्रामाणिक कार्यकर्ता होना चाहिए, ऐसे कार्यकर्ता से सहकारिता सफल होगी एवं आर्थिक स्वावलंबन मिलता है.