पटना : पाटलिपुत्र थाने के मैनपुरा में युवती नीतू उर्फ निक्की की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस को इसमें एक और व्यक्ति की तलाश है. इसके कारण पुलिस नाम का खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन नीतू की हत्या के कारणों की जानकारी पुलिस को मिल गयी है. सूत्रों के अनुसार नीतू की हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद में तीन-चार लोगों ने मिल कर कर दी थी. उसकी हत्या घर के पास ही की गयी थी.
नीतू एलसीटी घाट के समीप एक मकान में किराये का कमरा लेकर अपने छह साल के भाई के साथ पटना में रहती थी. इसके साथ ही वह इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी थी. शादी समारोहों में फूल सजाने या फिर फूल लेकर खड़े रहने की उसे ड्यूटी मिलती थी. एक कार्यक्रम के दौरान उसे दो सौ से तीन सौ रुपये मिलते थे. लेकिन इस पैसे से उसका काम नहीं चलता था. क्योंकि वह अपने भाई को खुद ही पढ़ाती थी. इसके कारण कुछ गलत लोगों के वह संपर्क में आ गयी थी. उन्हीं लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर उस रात विवाद हुआ था और उसी में से एक ने चाकू मार दिया और फरार हो गये थे. इसके बाद नीतू को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां उसकी मौत हो गयी थी. घटना के तीन दिन दिन बाद उसकी पहचान हुई. इसके बाद कार्रवाई के दौरान कारण का खुलासा हुआ.